scriptHealth Tips: शहद का नियमित सेवन करने से नहीं रहता हानिकारक फंगस का खतरा | There is no risk of fungus due to regular consumption of honey | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

Health Tips: शहद का नियमित सेवन करने से नहीं रहता हानिकारक फंगस का खतरा

Health Tips: शहद के इस्तेमाल से पैथोजेनिक फंगस को भी नष्ट करने की क्षमता होती है। फंगस के संक्रमण से कई गंभीर बीमारियां होती हैं, जिसमें से कई जानलेवा होती हैं। हालांकि विभिन्न बीमारियों के इलाज में शहद का प्रयोग प्राचीन काल से ही किया जा रहा है।

Jul 17, 2021 / 10:16 pm

Deovrat Singh

honey
Health News: शहद के इस्तेमाल से पैथोजेनिक फंगस को भी नष्ट करने की क्षमता होती है। फंगस के संक्रमण से कई गंभीर बीमारियां होती हैं, जिसमें से कई जानलेवा होती हैं। हालांकि विभिन्न बीमारियों के इलाज में शहद का प्रयोग प्राचीन काल से ही किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

भारत की वार्म वैक्सीन कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने यह खोज की है। उन्होंने पाया कि फंगल पर शहद के बेहद कम मात्रा का भी काफी असर होता है। इससे भविष्य में फंगस से होने वाली बीमारियों के शिकार मरीजों के लिए नर्ई दवाईयों का निर्माण किया जा सकेगा। फंगस के कारण कई गंभीर बीमारियां होती है जो लंबे समय तक लाइलाज रहती है। मनुष्यों में पाए जाने वाले 60 से 80 फीसदी बीमारियां फंगस के कारण ही होती हैं।

यह भी पढ़ें

वैक्‍सीनेशन के बाद संक्रमित हुए 80 फीसदी में डेल्‍टा वेरिएंट की मौजूदगी, ICMR का दावा

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोध छात्र जैन हबीब अलहिन्दी ने बताया, इस शोध में हमने शहद के चिकित्सीय गुणों की खोज की। इसमें हमने पाया कि कई फंगसरोधी दवाओं के मुकाबले शहद कहीं ज्यादा प्रभावी है। उन्होंने बताया कि इस शोध से फंगस संक्रमण की चिकित्सा में शहद के प्रयोग को लेकर कई सारे नए शोध को बढ़ावा मिलेगा।

Home / Health / Body & Soul / Health Tips: शहद का नियमित सेवन करने से नहीं रहता हानिकारक फंगस का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो