scriptजानिए, आंखों के सामने क्यों दिखते हैं तैरते हुए धब्बे | you should know about Eye floaters - Symptoms and causes | Patrika News

जानिए, आंखों के सामने क्यों दिखते हैं तैरते हुए धब्बे

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2019 04:54:40 pm

Eye Floaters: आई फ्लोटर्स छोटे घूमते हुए धब्बे हैं जो आंखों के आगे आ जाते हैं। ये आंखों के सामने तैरते हुए तब बार-बार दिखते हैं जब आप कोई उजली वस्तु जैसे सफेद कागज या नीला आसमान देख रहे होते हैं…

you should know about Eye floaters - Symptoms and causes

जानिए, आंखों के सामने क्यों दिखते हैं तैरते हुए धब्बे

Eye Floaters: आई फ्लोटर्स छोटे घूमते हुए धब्बे हैं जो आंखों के आगे आ जाते हैं। ये आंखों के सामने तैरते हुए तब बार-बार दिखते हैं जब आप कोई उजली वस्तु जैसे सफेद कागज या नीला आसमान देख रहे होते हैं। इससे थोड़ी परेशानी होती है। आमतौर पर ये आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। अक्सर साठ की उम्र के बाद ये समस्या होती है। हालांकि यह छह माह से एक साल के भीतर खुद ठीक भी हो जाती है। कई बार फ्लोटर्स के कारण पास की नजर कम होने लगती है।
आई फ्लोटर्स के लक्षण
जब भी आप इन पर ध्यान केन्द्रित करने का प्रयास करते हैं तो ये दूर हट जाते हैं। ये अलग-अलग आकार में, काले या खाकी धब्बे, टेढ़ी मेढ़ी लकीरें, खुरदुरे एवं पारदर्शी रेशे -रस्सी जैसे दिखाई देते हैं। कभी-कभी मकड़ी के जालों की तरह वृत्ताकार भी हो
सकते हैं।
ध्यान दें
यदि आप आई फ्लोटर्स में अचानक वृद्धि को नोटिस करते हैं, तो तुरंत एक नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें – खासकर जब आप फ्लोटर्स के ताैर पर प्रकाश की चमक देखते हैं या अपनी पास की नजर काे कमजाेर महसूस करते हैं । ये आपातकाल के लक्षण हो सकते हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो