‘मुझे माफ कर दो’, आज 'लाल सिंह चड्ढा' हो रही रिलीज कल Aamir Khan ने मांगी माफी; यूजर्स बोले - ‘ऐसे कैसे चलेगा’
Published: Aug 11, 2022 11:26:36 am
आज आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन रिलीज से एक दिन पहले एक्टर को मांगनी पड़ी थी माफी। चलिए जानते हैं क्या कुछ कहा एक्टर ने।


आज 'लाल सिंह चड्ढा' हो रही रिलीज कल Aamir Khan ने मांगी माफी
आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ लगातार हो रहे विरोध के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिलहाल, फिल्म को लेकर किसी का रिव्यू सामने नहीं आया है। वहीं लोग काफी समय से इस फिल्म का विरोध करते हुए इसके बायकॉट की मांग कर रहे हैं। लोग इस फिल्म पर अपना विरोध जाहिर करते हुए आमिर खान के पुराने बयानों और पीके फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने को लेकर अपना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। आज रिलीज के दिन भी सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट ‘लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी आमिर खान ने कोई कमी नहीं छोड़ी।