पहली बार साड़ी में दिखीं आराध्या बच्चन, स्कूल फंक्शन में पहुंच अमिताभ ने भी बढ़ाया हौसला....
Aaradhya bachchan
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय Aishwarya Rai अपनी बेटी आराध्या बच्चन Aaradhya Bachchan को अपने आप से भी ज्यादा चाहती हैं। आराध्या aaradhya bachchan बॉलीवुड के मशहूर स्टारकिड्स में से एक हैं। वे अक्सर मॉम ऐश्वर्या के साथ इवेंट्स और आउटिंग पर नजर आती हैं। हाल ही काम से वक्त निकालकर ऐश अपनी बेटी के स्कूल फंक्शन में पहुंचीं। सबसे खास बात यह है कि उनकी बेटी पहली बार किसी इवेंट में साड़ी में दिखीं।
साड़ी में खूबसूरत लगी आराध्या
आराध्या की साड़ी में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के एक फंक्शन की है और आराध्या इसी स्कूल में पढ़ती हैं। आराध्या ने स्कूल के एक फंक्शन में साड़ी पहनकर परफॉर्मेंस दी। इस दौरान वह लाल, हरे और पीले रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी में नजर आईं। साथ ही उन्होंने लाल रंग की बिंदी और लिपिस्टिक और बालों में गजरा लगाया।
गुलाबी कलर के सलवार सूट में खूबसूरत लगीं ऐश
बात करें आराध्या के स्कूल फंक्शन में ऐश्वर्या की ड्रेस की तो वह गुलाबी रंग का सलवार सूट पहनकर पहुंची थीं। इस ड्रेस वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। स्कूल परफॉर्मेंस के दौरान एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आराध्या स्टेज पर खड़ी हैं और अपने डॉयलॉग्स बोल रही हैं। ऐश्वर्या ही नहीं इस दौरान आराध्या के दादा और महानायक अमिताभ बच्चन भी पहली पंक्ति में बैठे दिखे। उन्होंने आराध्या का हौसला बढ़ाया। इस दौरान ऐश, अभिषेक और शाहरख खान मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिखे। बता दें कि शाहरुख भी अपने बेटे अबराम को लेकर पहुंचे थे।
बात करें ऐश के कामकाज की तो वह पिछली बार फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आई थीं। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव की मुख्य भूमिका थी। फिलहाल ऐश्वर्या ने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म साइन की है, जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।