scriptAaradhya To Taimur Ali Khan Star Kids Get Luxury Gifts On Father's Day | Father's Day : पिता से इन स्टार किड्स को मिले हैं लग्जरी गिफ्ट, किसी को 54 करोड़ का बंगला, तो किसी को करोड़ों की कार | Patrika News

Father's Day : पिता से इन स्टार किड्स को मिले हैं लग्जरी गिफ्ट, किसी को 54 करोड़ का बंगला, तो किसी को करोड़ों की कार

Published: Jun 19, 2022 04:26:09 pm

Submitted by:

Vandana Saini

आज दुनिया भर में फादर्स डे (Father's Day) मनाया जा रहा है. हर कोई अपने पिता को फादर्स डे विश कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड वाले कैसा पीछे रह सकते हैं. इस खास मौके पर कई सितारों ने अपने बच्चों को लग्जरी गिफ्ट्स दिए हैं. चलिए आपको भी बताते हैं.

फादर्स डे के मौके पर स्टार किड्स को मिले लग्जरी गिफ्ट
फादर्स डे के मौके पर स्टार किड्स को मिले लग्जरी गिफ्ट
19 जून 2022 यानी आज दुनियाभर में फादर्स डे (Father's Day) मनाया जा रहा है. आज के दिन हर कोई अपने पिता को इस दिन की शुभकामनाएं दे रहा है. साथ ही उनके साथ अपनी यादों को साझा करते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर रहे हैं और उनको गिफ्ट दे रहे हैं. आज के दिन पिता के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन माना जाता है. आज का दिन उनके नाम का होता है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.