बिना टिकट ट्रेन में सफर करना अमिताभ बच्चन को पड़ा था भारी, पकड़े जाने पर टीटीई किया ये हाल
नई दिल्लीPublished: Oct 02, 2021 12:08:18 pm
शो में बिग बी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने के अलावा लोगों को काफी एंटरटेन भी करते हैं। वह अपनी जिंदगी के कई किस्से सुनाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने उस किस्से के बारे में बताया जब वह बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रहे थे।


amitabh bachchan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। कई दशकों से वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करते आ रहे हैं और आज भी वह पहले की ही तरह एक्टिव हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन टीवी पर भी एक्टिव हैं। इन दिनों वह छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में बिग बी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने के अलावा लोगों को काफी एंटरटेन भी करते हैं। वह अपनी जिंदगी के कई किस्से सुनाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने उस किस्से के बारे में बताया जब वह बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रहे थे।