scriptB’day special: सोनल का मिस इंडिया से “जन्नत” तक का सफर | B'day special: interesting facts about sonal chauhan | Patrika News
बॉलीवुड

B’day special: सोनल का मिस इंडिया से “जन्नत” तक का सफर

साल 2005 में मिस इंडिया का खिताब जितने के बाद इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म “जन्नत”
से सोनल ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी 

May 15, 2015 / 04:33 pm

सुधा वर्मा

sonal chauhan

sonal chauhan

“जन्नत” फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1985 को हुआ। साल 2005 में मिस इंडिया का खिताब जितने के बाद इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म “जन्नत” से सोनल ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी। सोनल बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस मे से है जिसे पहली फिल्म से सफलता मिली और वह रातो रात बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम बन गई। हालांकि जन्नत के बाद एक्ट्रेस की कोई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन पहली फिल्म से सोनल ने बॉलीवुड में अपने लिए एक खास जगह बनाई

सोनल चौहान के ताज चोरी पर विवाद
एक्ट्रेस सोनल हाल ही खबरों में आई जब उनके ग्रेटर नोएडा स्थित घर में चोरी हो गई। खबर थी की एक्ट्रेस के घर से लगभग 40 लाख की चोरी हुई है जिसमें सोनल का मिस इंडिया ताज भी चोरी हो गया। हालांकि ताज चोरी मामले को लेकर विवाद छिड़ गया जिसमें पुलिस ने अभिनेत्री के घर से ताच चोरी होने से इंकार किया और परिजन का दावा था कि उनका ताज और पैसे दोनों चोरी हुए हैं।

“साइज जीरो” में नजर आएंगी सोनम
लंबे समय से पर्दे से गायब रही सोनल चौहान जल्द ही तमिल-तेलुगु फिल्म “साइज जीरो” में अहम रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सोनल मोटी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म रूमानी हास्य से भरपूर होगी।

गौरतलब है कि सोनल “जन्नत”, “पेहला सितारा”, “1जी”, “लेजेन्ड”, “बुढ़ा..होगा तेरा बाप” में नजर आ चुकी हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / B’day special: सोनल का मिस इंडिया से “जन्नत” तक का सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो