scriptBecause of this Shah Rukh Khan did not want to do the film DDLJ | शाहरुख खान को जिस DDLJ ने बनाया सुपरस्टार, उसी को चार बार कर चुके थे रिजेक्ट | Patrika News

शाहरुख खान को जिस DDLJ ने बनाया सुपरस्टार, उसी को चार बार कर चुके थे रिजेक्ट

Published: Dec 01, 2021 12:21:01 pm

Submitted by:

Archana Pandey

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने शाहरुख खान को सुपरस्टार और रोमांस का किंग बनाया। लेकिन शाहरुख कभी इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे और इस फिल्म के लिए चार बार मना कर चुके थे।

Because of this Shah Rukh Khan did not want to do the film DDLJ
Shah Rukh Khan
नई दिल्ली: फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ शाहरुख खान की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक है। लोगों की ऑलटाइम फेवरेट इस फिल्म ने शाहरुख खान को सुपरस्टार और रोमांस का किंग बना दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म को शाहरुख खान नहीं करना चाहते थे और वो इस फिल्म को चार बार मना कर चुके थे। आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.