14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘छपाक’ प्रमोशन के लिए दीपिका के लुक के सब हुए दीवाने, देखिए एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें

दीपिका की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दीपिका इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण साड़ी में नजर आ रही हैं। दीपिका ने कलरफुल साड़ी पहन रखी है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

2 min read
Google source verification
deepika_padukone_chhapaak_promotion_.jpeg

नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो एक एसिड पीड़िता की भूमिका निभाएंगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे जबरदस्त रिपॉन्स दर्शकों ने दिया है। दीपिका इस फिल्म के प्रमोशन में भी जुट चुकी हैं। वहीं दीपिका की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दीपिका इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण साड़ी में नजर आ रही हैं। दीपिका ने कलरफुल साड़ी पहन रखी है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

View this post on Instagram

Deepika Padukone clicked on the sets of #IndianIdol for #Chhapaak promotions. 😍❤ _ _ _ ديبيكا بادكون رصدت في موقع تصوير برنامج india idol لترويج تشاباك😍❤ _ _ اخخخ يا الفخامه والجمال😭💞 _ _ #deepikapadukone #Chhapaak

A post shared by queen deepika💘 (@deepika.arabfc) on

दरअसल, ये लुक दीपिका (Deepika Padukone) ने अपनी फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' के प्रमोशन के लिए कैरी कर रखा है। दीपिका की ये तस्वीरें उनके फैन पेज ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस को दीपिका का ये काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'छपाक' (Chhapaak) फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में दीपिका के अभिनय की तारीफ की जा रही है। मेघना गुलजार द्वारा ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।