Jawan ओपनिंग डे पर रचेगी इतिहास! एडवांस बुकिंग में दिखी झलक, 15 मिनट में ही हाउसफुल हो रहे थिएटर
मुंबईPublished: Aug 27, 2023 02:52:28 pm
Jawan Day 1: शाहरुख खान की फिल्म जवान ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इस शहर के सारे थिएटर हाउसफुल हो गए है।


शाहरुख खान की जवान की एडवांस बुकिंग से पता चल गया है कि फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी
Jawan First Day First Show: शाहरुख खान की 'पठान' के बाद 'जवान' फिल्म आने वाली है उनके फैंस को इस फिल्म से कई उम्मीदें है। वहीं, फिल्म खुद बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। साउथ के डायरेक्टर एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज में अभी 12 दिन बचे हुए हैं।
Jawan Advance Booking: भारतीय फैंस इसकी एडवांस बुकिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ ही समय पहले शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा था, इसमें कई लोगों ने उनसे एडवांस बुकिंग को लेकर सवाल पूछ थे। वहीं, अब मुंबई के कुछ चुनिंदा जगहों पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है और 15 मिनटों के अंदर कई थिएटर हाउसफुल भी हो गए हैं।