
Propose day
7 फरवरी से प्यार का हफ्ता यानी वेलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। कल रोज डे था और आज प्रपोज डे है। आज के दिन प्यार का इजहार होगा। इसके लिए कुछ लोग बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स का सहारा लेते हैं। आप भी ऐसे ही किसी रोमांटिक डायलॉग से अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर सकते हैं। ये संवाद आपके दिल की बात आपके प्यार तक पहुंचा देंगे। जानते हैं ऐसे ही कुछ रोमांटिक डायलॉग्स के बारे में।
फिल्म ओम शांति ओम का डायलॉग—इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है।
आशिकी 2— ये जिंदगी चल तो रही थी, पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया।
फना—हमसे दूर जाओगे कैसे दिल से हमें भुलाओगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसो को रोक पाओगे कैसे।
देवगदास— यूं नजर की बात की और दिल चुरा गए हम तो समझते थे बुत और आप तो धड़कन सुना गए।
कल हो ना हो— प्यार तो बहुत लोग करते है, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नही कर सकता क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो।
Published on:
08 Feb 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
