scriptram charan alia bhatt junior ntr with salman khan on bigg boss 15 set | इन साउथ स्टार्स की डांस स्किल के सामने सलमान खान की बोलती हुई बंद, कहा- ओह नहीं | Patrika News

इन साउथ स्टार्स की डांस स्किल के सामने सलमान खान की बोलती हुई बंद, कहा- ओह नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Dec 25, 2021 09:10:12 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

इस वीकेंड के वार में सलमान खान घर के सदस्यों को फटकार लगाते दिखाई देंगे। इस दौरान वो टास्क के रद्द होने पर भी नाराजगी जताएंगे। इस कड़ी में वो शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की बहन शमिता शेट्टी को उनकी और राखी की लड़ाई के लिए फटकार लगाते नजरए आएंगे।

Bigg Boss 14: रोज चैक होगा प्रतियोगियों का Body Temperature, ये नए नियम भी होंगे लागू
SALMAN KHAN
टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 15 में इस वीकें आरआरआर की टीम प्रमोशन के लिए पहुंचने वाली है। इस वीकेंड साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर, राम चरण और एक्ट्रेस आलिया भट्ट बिग बॉस के सेट पर नजर आने वाले हैं। इस मौके पर सलमान खान सभी स्टार कास्ट के साथ मौज मस्ती करने नजर आए। सेट पर सलमान खान का साउथ सुपरस्टार्स के साथ डबल धमाल देखने को मिला। सलमान खान, 'RRR' फिल्म के दोनों बड़े स्टार्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ 'नाचो' गाने पर ताल मिलाते दिखाई देंगे। इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ नाचते हुए उनकी हालत खराब हो जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि वे इस सॉन्ग का हुक स्टेप करने में कितना घबरा रहे हैं। सलमान खान, राम चरण, आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर चारों मिलकर नाचो गाने के शानदार हुक स्टेप दोहराते हैं इसी दौरान सलमान खान बीच में रुक जाते हैं और मस्ती में रोते हुए कहते हैं, रुक जाओ..अब नहीं... जिसे सुनकर सब हंसने लगते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.