
Raveena tandon performs last rites of his father
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने इमोशनल पोस्ट अपने पिता के साथ कई पुरानी तस्वीरों के साथ इस ख़बर को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रवीना ने लिखा है कि- तुम हमेशा मेरे साथ चलोगे मैं हमेशा तुम रहूंगी, मैं कभी जाने नहीं देती। लव यू पापा।
अभिनेत्री रवीना टंडन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। आज यानी 11 फ़रवरी 2022 को उनके पिता और निर्माता रवी टंडन का निधन हो गया हैं। रवीना टंडन ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी हैं। लेकिन अब रवीना टंडन की कुछ तस्वीरें सामने आयी है जिसमें वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होती नज़र आ रही हैं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन एम्बुलेंस में अपने पिता के पार्थिव शरीर के साथ समसान जाते नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि रवीना ने ही नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी हैं। इस दुखद घड़ी में रवीना टंडन के परिवार के साथ साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी मौजूद थे।
रवीना टंडन के अंतिम संस्कार में उनके नज़दीकी परिवार और दोस्त के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी मौजूद थे। रवीना टंडन के पिता को श्रद्धांजलि देने वालों में एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई, फ़राह ख़ान और TV एक्ट्रेस रिधिमा पंडित भी देखी गई हैं। रवीना टंडन के लिए यह बेहद मुसीबत की घड़ी हैं।
आपको बता दें कि रवीना टंडन के पिता रवि टंडन मशहूर फ़िल्म एक और डायरेक्टर थे। रवीना अपने पिता से बेहद प्यार करती है और वो अपने पिता के बेहद क़रीब थी।
यह भी पढ़ें-
Published on:
11 Feb 2022 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
