जवान के सेट से शाहरुख खान का वीडियो हुआ लीक, फैंस हुए एक्साइटेड
नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 06:29:20 am
Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान के सेट से एक्टर का वीडियो हुआ लीक हुआ है। जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्म के सेट से वीडियो हुआ लीक।


Jawan Video Leaked Goes Viral
Jawan Fighting Video Leaked: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के सेट से उनका एक लेटेस्ट वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम रहें हैं। क्योंकि इस फिल्म में भी फैंस अपने फेवरेट स्टार को एक्शन मोड में देख सकेंगे। जवान फिल्म के सेट से जो वीडियो लीक हुआ है वह भले ही छोटा है लेकिन इस वीडियो में जिस अंदाज में शाहरुख नजर आ रहें हैं। उसके हिसाब से उनके फैंस ने अभी से फिल्म जवान को ब्लॉकबस्टर हिट मान लिया है। आपको बता दें कि फिल्म जवान का निर्देशन एटली कर रहें हैं। यह फिल्म शाहरुख की बॉलीवुड में चार सालों की वापसी के बाद दूसरी फिल्म होगी। बहरहाल, पठान से बॉलीवुड में चार सालों बाद डेब्यू कर चुके शाहरुख खान की फिल्म ने देश विदेश में हंगामा मचाया हुआ है। फिल्म का कलेक्शन छठे हफ्ते भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की ताबातोड़ कमाई कई इतिहास रच चुकी है। फैंस का तो यहां तक कहना है कि शाहरुख खान की वापसी अभी कई तूफान लेकर आएगी। पठान तो केवल एक शुरुआत है।