scriptSherlyn Chopra claims Raj Kundra of sexual assault, reveals details | शर्लिन चोपड़ा का दावा: राज कुंद्रा बिना बताए आ धमके घर, जबरन करने लगे किस, एक्ट्रेस ने बताई पूरी घटना | Patrika News

शर्लिन चोपड़ा का दावा: राज कुंद्रा बिना बताए आ धमके घर, जबरन करने लगे किस, एक्ट्रेस ने बताई पूरी घटना

Published: Jul 29, 2021 02:50:08 pm

राज कुंद्रा अश्लील वीडियो केस में अब शर्लिन चोपड़ा का बयान सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शर्लिन ने राज कुंद्रा पर सेक्शुअल असॉल्ट का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस के मुताबिक राज एक दिन बिना बताए उनके घर आ धमके और जबरन किस करने लगे। किसी तरह वॉशरूम की तरफ भागकर एक्ट्रेस ने पीछा छुड़ाया था।

sherlyn_chopra.png

मुंबई। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के अश्लील वीडियो मामले में शर्लिन चोपड़ा ने नया खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा ने उनका सेक्शुअल असॉल्ट किया था। हालांकि वे किसी तरह बच पाने में कामयाब रहीं। अप्रैल में उन्होंने राज कुंद्रा पर सेक्शुअल असॉल्ट का आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.