scriptअपनी मौत की तारीख जानते थे Sidhu Moose Wala? आखिरी गाने में बताया था दिन | Sidhu Moose Wala Murder Coincidence With 295 And Song The Last Ride | Patrika News
बॉलीवुड

अपनी मौत की तारीख जानते थे Sidhu Moose Wala? आखिरी गाने में बताया था दिन

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बीते रविवार शाम गोली मार कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनके परिवार समेत उनके फैंस शोक में है. इसी बीच एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि वो अपनी मौत की तारीख मुकर्रर कर गए थे.

May 30, 2022 / 04:47 pm

Vandana Saini

अपनी मौत की तारीख जानते थे Sidhu Moose Wala? आखिरी गाने में बताया था दिन

अपनी मौत की तारीख जानते थे Sidhu Moose Wala? आखिरी गाने में बताया था दिन

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हमारे बीच नहीं रहे. बीते रविवार उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. खबरों की माने तो उन पर 20 से 30 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से 4 से 5 गोलियां उनको लगी, जिसके बाद उनको तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत धोषित कर दिया. इस फायरिंग उनके साथी भी घायल बताए जा रहे हैं. वहीं उनकी मौत की खबर ने हर तरफ शोक और हैरानी फैला दी है. हर कोई इस खबर को सुनने के बाद अपना दुख जाहिर कर रहा है.
उनके परिवार समेत उनके गांव वाले और फैंस सभी गमजदा है. इसी बीच एक और खबर ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. उनके कुछ फैंस का मानना है कि वो अपने मौत का दिन पहले ही मुकर्रर कर गए थे. जी हां, दरअसल, उनके गाने ‘295’ और ‘The Last Ride’ के लिरिक्स में उनके मौत का दिन भी लिखाथ था, जिसको उन्होंने अपने मुंह से गाया था. फैंस का कहना है कि वो जाने-अनजाने अपनी मौत का दिन सभी को बदा गए. सोशल मीडिया इसको लेकर लगातार ट्वीट्स सामने आ रहे हैं. फैंस उनके दोनों गाने सुन रहे हैं और उनकी फोटो साझा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें

‘अगली गोली किसके नाम की?’, Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर्स को मिल रही आतंकी संगठन की धमकी

https://twitter.com/hashtag/sidhumoosewala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/mahmmadd_/status/1530931828000956416?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/mujjycryarahahy/status/1530926749277618177?ref_src=twsrc%5Etfw

सिंगर की हत्या 29 मई को उनके गांव के पास की गई, जिस समय वो अपने काले रंग की थार में सवार थे और उनके गाने ‘295’ में सेम तारीख का जिक्र किया गया है. साथ ही उनके आखिरी गाने ‘The Last Ride’ में भी इस दिन का जिक्र आया हुआ है. यूजर्स का कहना है कि ‘सिद्धू मूसेवाला के गाने का टाइटल ‘295’ था और उनकी मौत की तारीख देखी जाए तो वो भी 29-5-2022 है’. वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि ‘सिद्धू मूसेवाला का लेटेस्ट और आखिरी गाने ‘The Last Ride’ का पोस्टर एक दम सेम है, जैसे उनकी की हत्या हुई है’.
https://twitter.com/hashtag/sidhumoosewala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/sidhumoosewala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/sidhumoosewala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यूजर्स का कहना है कि ‘अगर उनके गानों को ध्यान से सुना और पढ़ा जाए तो वो सिंगर की असल जिंदगी और मौत से काफी मेल खाते हैं’. इसके अलावा उनकी मौत को उनके गुरू Tupac की तरह भी बताई जा रही है. खबरों की माने तो साल 1996 में हॉलीवुड सिंगर Tupac की मौत भी गोलियां मार कर की गई थी. वो भी काले रंग की कार में सामने की ओर बैठे थे. उसी तरह से सिद्धू मूसेवाला को भी मारा गया. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा में बैठे गुर्गे गोल्डी बराड़ ने ली है.

Home / Entertainment / Bollywood / अपनी मौत की तारीख जानते थे Sidhu Moose Wala? आखिरी गाने में बताया था दिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो