'अगली गोली किसके नाम की?', Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर्स को मिल रही आतंकी संगठन की धमकी
What a Coincidence !
— Mubeen (@Mubeen66361115) May 29, 2022
Track 295 :- aaj ki date n month 29-5
One of his last song was " the Last Ride"💔#sidhumoosewala 💔 pic.twitter.com/2FpYQUxaHE
295 Forever pic.twitter.com/yn8WDpo6kG— Ahmad (@mahmmadd_) May 29, 2022
The fact that Sidhu Moose Wala's last song was named "THE LAST RIDE" and "295" which is today's date and his cover is so similar to his death is all so damn crazyyyyy man fr pic.twitter.com/trEcTdSy4q— yumna🌻 (@mujjycryarahahy) May 29, 2022
सिंगर की हत्या 29 मई को उनके गांव के पास की गई, जिस समय वो अपने काले रंग की थार में सवार थे और उनके गाने '295' में सेम तारीख का जिक्र किया गया है. साथ ही उनके आखिरी गाने 'The Last Ride' में भी इस दिन का जिक्र आया हुआ है. यूजर्स का कहना है कि 'सिद्धू मूसेवाला के गाने का टाइटल '295' था और उनकी मौत की तारीख देखी जाए तो वो भी 29-5-2022 है'. वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि 'सिद्धू मूसेवाला का लेटेस्ट और आखिरी गाने 'The Last Ride' का पोस्टर एक दम सेम है, जैसे उनकी की हत्या हुई है'.
Aaj Ka Date bhi 29/5 Or Song bhi tha 295 can't believe this
— Anas Abbasi - अनस अब्बासी - أنس عباسي🇮🇳 (@AnasAbbasioffi1) May 29, 2022
RIP LEGEND 💔#sidhumoosewala pic.twitter.com/eTWZvdAja1
Two weeks after releasing a song called "The Last Ride" Sidhu was shot dead in his car. Such is life. RIP Legend.#sidhumoosewala pic.twitter.com/jgx4UfFLFe— Abel Forever XO (@abel_foreverxo) May 29, 2022
Guy from backward village of punjab Who shine like a star in young age. In short time his name is above the boards.
We lost talented Gem today.
RIP #sidhumoosewala pic.twitter.com/eIGT2szuSM— AdvSukhpreetBhatti (@advSukhpreet1) May 29, 2022
यूजर्स का कहना है कि 'अगर उनके गानों को ध्यान से सुना और पढ़ा जाए तो वो सिंगर की असल जिंदगी और मौत से काफी मेल खाते हैं'. इसके अलावा उनकी मौत को उनके गुरू Tupac की तरह भी बताई जा रही है. खबरों की माने तो साल 1996 में हॉलीवुड सिंगर Tupac की मौत भी गोलियां मार कर की गई थी. वो भी काले रंग की कार में सामने की ओर बैठे थे. उसी तरह से सिद्धू मूसेवाला को भी मारा गया. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा में बैठे गुर्गे गोल्डी बराड़ ने ली है.