22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गदर मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और सनी देओल, Son Of Sardaar 2 की रिलीज डेट हुई कन्फर्म

Son Of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन और सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है।

2 min read
Google source verification
Son Of Sardaar 2 Release Date Ajay Devgn And Sunny Deol Upcoming Movie

Son Of Sardaar 2 Release Date: 'सन ऑफ सरदार' साल 2012 में आई अजय देवगन की एक मजेदार और एक्शन से भरपूर फिल्म थी। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। तभी से ही इसके सीक्वल का इंतजार था।

अब इसके सीक्वल का इंतजार खत्म होता दिख रहा है क्योंकि 'सन ऑफ सरदार-2' की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है।

'सन ऑफ सरदार 2' अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसमें अबकी बार अजय देवगन के साथ सनी देओल (Sunny Deol) भी दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन पंजाबी फिल्म निर्माता विजय कुमार अरोड़ा करेंगे। फिलहाल मूवी का प्री-प्रोडक्शन जारी है।

यह भी पढ़ें Raid 2 Update: नई तारीख को रेड डालेंगे अमय पाठक यानी Ajay Devgn, बदल गई ‘रेड-2’ की रिलीज डेट

कब रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2

अब इसकी रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है। फेमस फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) की रिलीज डेट की हुई घोषणा। सनी देओल और अजय देवगन की फिल्म दिवाली 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। लीड रोल में दिखेंगी मृणाल ठाकुर।'

यह भी पढ़ें Border 2 Update: सनी देओल-आयुष्मान की ‘बॉर्डर-2’ पर आया नया अपडेट, इस दिन से शुरू होने जा रही है शूटिंग

मृणाल ठाकुर ने किया सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस

इसी के साथ ही ये भी क्लीयर हो गया है कि इसके सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर रिप्लेस करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। इसके पहले पार्ट में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला के साथ ही सलमान खान का कैमियो भी था। ये एस.एस. राजामौली की 2010 की तेलुगु फिल्म 'मर्यादा रमन्ना' की रीमेक मूवी थी।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
अब दूसरे पार्ट में सनी पाजी गदर मचाते दिखाई देंगे। आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं कि नहीं?