1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: ‘ब्लडी इश्क’ से ‘चटनी सांभर’ तक, इस वीकेंड बरसात और चाय के साथ इंजॉय करें ये फिल्में-वेब सीरीज

OTT Release: इस वीकेंड कई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इन्हें आप फैमिली के साथ घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
OTT Releases This Week Chutney Sambar to Bloody Ishq watch With Family Netflix Hotstar

OTT Releases This Week: वीकेंड आ गया है और साथ में बारिश का मौसम भी। ऐसे में फ्रेंड्स और फैमिली के साथ घर बैठे मूवी और सीरीज इंजॉय करने से बेहतर क्या होगा। चलिए इसी बात पर जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों और सीरीज के बारे में जो इस वीकेंड आपको एंटरटेन करने आ रही हैं।

1. मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr & Mrs Mahi)

इस मूवी में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में एक पति और पत्नी की स्टोरी है। पति उसकी डॉक्टर पत्नी को क्रिकेटर बनना का सपना पूरा करवाता है।

यह भी पढ़ें: Kill OTT Release: लक्ष्य-राघव जुयाल की ‘किल’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कहां देख पाएंगे एक्शन थ्रिलर मूवी

2. भैया जी (Bhaiyya Ji)

मई में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद भैया जी ओटीटी पर आ चुकी है। मनोज बाजपेयी स्टारर ये फिल्म Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है। अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित भैया जी मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है। मूवी में सुविंदर पाल विक्की मुख्य खलनायक के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

3. ब्लडी इश्क (Bloody Ishq)

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ब्लडी इश्क में अविका गोर और वर्धन पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। हॉरर थ्रिलर का निर्माण महेश भट्ट ने किया है। ये फिल्म Disney+ Hotstar पर रिलीज हो चुकी है। इसका ट्रेलर लोगों को पसंद आया था। हॉरर मूवी के शौकीनों को ये जरूर पसंद आएगी।

4. चटनी सांभर (Chutney Sambar)

ये एक तमिल सीरीज एक अनाथ स्ट्रीट वेंडर की यात्रा पर आधारित है, जिसका जीवन अप्रत्याशित मोड़ लेता है जब वह अपने अमीर सौतेले भाई के साथ एक हवेली में रहने जाता है। सीरीज़ में योगी बाबू, चंद्रन और वाणी भोजन मुख्य भूमिकाओं में हैं। डिज्नी+हॉटस्टार पर इसे आप हिंदी में इंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘आवेशम’ से ‘प्रेमालु’ तक, बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली टॉप 5 मलयालम फिल्में, OTT पर हैं मौजूद

5. व्हिच ब्रिंग्स मी टू यू (Which Brings Me to You)

ये इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित है। ये दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें लूसी हेल और नैट वोल्फ मुख्य भूमिका में हैं। पीटर हचिंग्स द्वारा निर्देशित व्हिच ब्रिंग्स मी टू यू इसी साल 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे अब आप Jio Cinema पर देख सकते हैं।