scriptनेपोटिज्म को लेकर ये सोच रखती हैं ये 4 एक्ट्रेसेस, बताया- ‘आउटसाइडर’ होने के बावजूद नहीं है कोई मलाल | top Bollywood actresses talk about nepotism | Patrika News
बॉलीवुड

नेपोटिज्म को लेकर ये सोच रखती हैं ये 4 एक्ट्रेसेस, बताया- ‘आउटसाइडर’ होने के बावजूद नहीं है कोई मलाल

कुछ अदाकाराएं ऐसी भी हैं, जिन्हें आउटसाइडर होने के बावजूद फिल्मी जगत से कोई नाराजगी नहीं है। उनका मानना है की अगर आप में टैलेंट है, तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

Jun 14, 2019 / 02:23 pm

Riya Jain

top Bollywood actresses talk about nepotism

top Bollywood actresses talk about nepotism

बॅालीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा होना कोई नई बात नहीं है। कई स्टार्स हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी भावना व्यक्त की है। अक्सर ऐसा देखा जाता है की जो स्टार इंडस्ट्री में नया आता है और जिसका फिल्मी दुनिया से कोई पुराना नाता नहीं होता, उसे शिकायत रहती है की यहां उन्हें मौका नहीं दिया जाता। इसी शिकायत के कारण नेपोटिज्म पर कई बार बहस छिड़ चुकी है। लेकिन कुछ अदाकाराएं ऐसी भी हैं, जिन्हें आउटसाइडर होने के बावजूद फिल्मी जगत से कोई नाराजगी नहीं है। उनका मानना है की अगर आप में टैलेंट है, तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

taapsee-pannu

तापसी पन्नू

मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू को इंडस्ट्री में आए लगभग 9 साल बीत चुके हैं। लेकिन उन्हें एक आइटसाइडर होने से कोई शिकायत नहीं है। हाल में तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘हां में एक आइटसाइडर हूं और मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता। मुझे खुशी है की मैं आउटसाइडर हूं और उस तरह से मशहूर नहीं हूं। जब मैं शूटिंग नहीं करती तो घूमना और लोगों के साथ आम जिंदगी जीना पसंद करती हूं। मुझे अपनी ये जिंदगी काफी पसंद है।’

 

tara-sutaria

तारा सुतारिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ से अपने कॅरियर की है। इस फिल्म के बाद अब तारा ने अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इंडस्ट्री में अपना पैर जमा रही तारा ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिस्म के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा,’ मुझे अब तक इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि अब तक किसी ने भी मेरे साथ किसी तरह का कोई अलग बर्ताव नहीं किया। बहुत से लोगों ने नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा है, क्योंकि इस समय करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और नेपोटिज्म पर काफी बहस चल रही है, तो ये बिल्कुल मूर्खतापूर्ण बाते हैं। मेरी लगातार तीन फिल्में आ रही हैं और जैसा लोग कहते हैं, अगर नेपोटिस्म होता तो मैं इतनी जल्दी दो से तीन फिल्में नहीं कर पाती।’

 

kriti-sanon

कृति सेनन

इस साल फिल्म ‘लुका छुपी’ में नजर आई एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी आउटसाइडर होने पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ‘सच कहूं तो शुरुआत में इंडस्ट्री के कारण नहीं बल्कि लोगों के कारण मैं बहुत फ्रस्टेट हो जाती थी। लेकिन वक्त के साथ सब बदल गया। जब मेरी फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर अच्छा करने लगी तो मुझे कई फिल्में ऑफर होने लगी।’

sanya-malhotra

सान्या मल्होत्रा

बॅालीवुड की ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा ने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली है। हाल में एक्ट्रेस फिल्म ‘बधाई हो’ में नजर आई थीं। सान्या ने कहा, ‘मुझे हमेशा आमिर खान कहते हैं कि धीरे- धीरे आगे बढ़ना। साल में 2 से ज्यादा फिल्में मत करना। मुझे काम को लेकर कोई प्रेशर नहीं है। फिल्में हिट हो या न हो, मुझे बस काम पर ध्यान देना है।’

Home / Entertainment / Bollywood / नेपोटिज्म को लेकर ये सोच रखती हैं ये 4 एक्ट्रेसेस, बताया- ‘आउटसाइडर’ होने के बावजूद नहीं है कोई मलाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो