scripttroller asked to srk what is the color of your underwear | शाहरुख खान से ट्रोलर ने पूछा 'सर आपके अंडरवियर का रंग कौनसा हैं' एक्टर ने दिया ऐसा जबाव | Patrika News

शाहरुख खान से ट्रोलर ने पूछा 'सर आपके अंडरवियर का रंग कौनसा हैं' एक्टर ने दिया ऐसा जबाव

locationनई दिल्लीPublished: Nov 05, 2021 03:29:36 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

अभिनेता शाहरुख खान बुधवार को ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे, जब उन्होंने अपना एक और #AskSRK सत्र शुरू किया। दुनिया भर के प्रशंसकों ने उनके काम, परिवार और यहां तक कि कुछ अच्छी सलाह लेने के बारे में अपने सवाल साझा किए।

srk
बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान उन चुनिन्दा स्टार्स में शामिल हैं, जो अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद मैनैज करते हैं। ये दिग्गज अभिनेता बेहद बीजी लाइफ जीता हैं लेकिन जब भी उन्होंने मौका मिलता हैं तो वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से रूबरू होते हैं। हाल ही में शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैन्स के लिए ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.