
मोदी को बधाई देते वक्त विवेक ओबेरॉय से हुई बड़ी गलती! बना मजाक, सलमान खान को हुआ फायदा
जब से pm modi बायोपिक को लेकर खबरें सामने आई हैं तभी से बॉलीवुड एक्टर Vivek Oberoi सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में ' PM Narendra Modi ' रिलीज हुई और इसके बाद 30 मई को विवेक दिल्ली में हुए Narendra Modi के शपथ समारोह में भी वो नजर आए।
30 मई को ही विवेक ने ट्विटर पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट जारी किया। लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने एक ऐसा गलती कर दी जिससे सलमान खान को बहुत फायदा होने वाला है।
जी हां, Salman Khan और Katrina Kaif स्टारर ' Bharat ' 5 जून को रिलीज हो रही है। इस 30 मई शाम 5 बजे के करीब विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी के लिए एक शुभकामना संदेश लिखा। इस ट्वीट में विवेक ने कई हैशटैग्स का इस्तेमाल किया। लेकिन ऐसे में उन्होंने 'भारत' को भी हैशटैग के साथ लिखा जिसके चलते सलमान खान की 'भारत' का हैशटैग बन गया और सोशल मीडिया पर विवेक ट्रोल होने लगे।
हालांकि जैसे ही विवेक को अपनी इस गलती का अंदाजा हुआ वैसे ही उन्होंने ट्वीट को सही किया और भारत को बिना हैशटैग के लिख दिया। लेकिन अब विवेक के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि इससे भी चुनाव और ऐश्वर्या को लेकर किए गए एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए थे। इसके बाद महिला आयोग की तरफ से विवेक को नोटिस भी भेजा गया था।
Published on:
31 May 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
