scriptCity Council : सफाई कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम, सात दिन में कराओ मांगों पर फैसला | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Bundi patrika news,Sanitation workers | Patrika News
बूंदी

City Council : सफाई कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम, सात दिन में कराओ मांगों पर फैसला

नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया को 14 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

बूंदीMar 09, 2022 / 07:05 pm

पंकज जोशी

City Council : सफाई कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम, सात दिन में कराओ मांगों पर फैसला

City Council : सफाई कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम, सात दिन में कराओ मांगों पर फैसला

City Council : सफाई कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम, सात दिन में कराओ मांगों पर फैसला
बूंदी . नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया को 14 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े…outstanding balance of bills : 25 पंचायतों पर 5 करोड़ 29 लाख चल रही बकाया राशि https://bit.ly/3tuxvy4

कर्मचारियों का कहना है कि सात दिन में मांगों पर गौर नहीं किया गया तो सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगें। जिसकी सभी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी। आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने 6 माह का बकाया वेतन, सेवानिवृत कर्मचारियों का भुगतान, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को भुगतान, 2012 के 104 कर्मियों के स्थायीकरण के एरियर का भुगतान, वर्दी व डीए का भुगतान, राजकीय अवकाश देना, वीआरए लेने वाले कर्मचारियों का मौके पर ही भुगतान करने सहित अन्य मांग शामिल थी। इस दौरान राजू हाड़ा, सुनील तम्बोली, धर्मराज, सुरेश कुमार, नंदूबाई, माया रानी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े…beautification of the lake: 15 करोड़ से संवरेगी हिण्डोली की रामसागर झील https://bit.ly/3hL5qgQ

बाजार में हो रहे अतिक्रमण को लेकर पालिका सख्त
कापरेन. शहर के मुख्य बाजार सहित मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर स्थानीय पालिका प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार शाम को पालिका प्रशासन ने मुख्य बाजार, मुख्य सड़क सहित आम रास्तों में चुने की लाइन डालकर दुकानदारों के लिए सीमा निर्धारित कर दी। नगरपालिका अध्यक्ष हेमराज मेघवाल ने बताया कि दुकानों के बाहर सड़कों तक फैले सामानों से आम रास्ते सिकुड़ गए हैं। वही दुकानों के बाहर खड़े वाहनों से मार्ग में आवागमन बाधित हो रहा है। इसके लिए पालिका द्वारा देर शाम को अनाउंसमेंट करवाकर सभी को चेतावनी भी दी गई है।

Hindi News / Bundi / City Council : सफाई कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम, सात दिन में कराओ मांगों पर फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो