scriptगाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा | Bundi news, Bundi Rajasthan news,Kalash, yatra,Bhagwat Story,Mars kala | Patrika News
बूंदी

गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा

आंतरदा पंचायत के अरनेठा गांव मे स्थित ज्यानराय जी मन्दिर परिसर में शनिवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई।

बूंदीJul 27, 2019 / 06:01 pm

पंकज जोशी

Bundi news, Bundi Rajasthan news,Kalash, yatra,Bhagwat Story,Mars kala

गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा

करवर. आंतरदा पंचायत के अरनेठा गांव मे स्थित ज्यानराय जी मन्दिर परिसर में शनिवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई। कथा का आयोजन चौदह दिन तक चलेगा।
दिनेश नागर ने बताया कि अरनेठा ग्रामवासियो के सहयोग से पण्डित शिवप्रसाद शास्त्री के सानिध्य में भागवत कथा शुरू हुई। इससे पहले ग्रामीणों की और से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा देवजी महाराज मन्दिर से शुरू हुई जो मुख्य मार्गों से होती हुई ज्यानराय जी मन्दिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा में युवतियां व महिलाएं 80 मंगल कलश लिए चल रही थी। पुरुष व स्त्री भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में घुडसवार हाथ मे भगवान का ध्वज लिए चल रहा था वही श्रद्धालु अपने सिर पर श्रीमद भागवत कथा को धारण किए चल रहा था। इससे पूर्व विभिन्न प्रकार की बोलिया लगाई गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बद्रीलाल नागर, हरजी लाल धाकड़, पूर्व वार्ड पंच हजारी लाल धाकड़, जगदीश नागर, शिक्षक हेमराज आदि मौजूद थे।

Home / Bundi / गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो