scriptलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में की जनसुनवाई | Bundi news, Bundi rajasthan news,speaker,Public Hearing,the problems | Patrika News
बूंदी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में की जनसुनवाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को बूंदी आए। यहां सर्किट हाउस परिसर में जनसुनवाई की।

बूंदीAug 16, 2019 / 10:00 pm

पंकज जोशी

Bundi news, Bundi rajasthan news,speaker,Public Hearing,the problems

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में की जनसुनवाई

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को बूंदी आए। यहां सर्किट हाउस परिसर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। बिरला ने सभी को तसल्ली से सुना। उन्होंने मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला यहां खुद को अपनों के बीच पाकर खुश दिखे। वे अपने चिरपरिचित अंदाज में लोगों से मिले। इस दौरान बंूदी विधायक अशोक डोगरा, केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा भी मौजूद रहे।
जनसुनवाई में जिलेभर से लोग पहुंचे। विधायक अशोक डोगरा ने जनसुनवाई में लोकसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद के समक्ष कैथूदा क्षेत्र की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि कैथूदा में 486 बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण के कारण समस्या बनी हुई है। इससे निजात दिलाने की विधायक ने मांग की। नीम का खेड़ा के पास मोहनपुर स्टेशन को शुरू करने के लिए ग्रामीण सत्यनारायण, अंबालाल, देवीलाल, देवकरण, पूर्व सरपंच रामप्रसाद बैरागी ने मांग की। आकोदिया निवासी देवकरण ने घोड़ा पछाड़ नदी पर आकोदिया के पास पुलिया निर्माण के लिए काम शुरू कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पुलिया से 20 किलोमीटर से अधिक का रास्ता चक्कर लगाकर आना पड़ता है। लक्ष्मीपुरा से नीम का खेड़ा तक सडक़ न होने की शिकायत धनराज ने की। नोताड़ा धरावन का झोपड़ा सडक़ न होने तथा रेलवे लाइन के कारण पहाड़ी पर जाने का रास्ता अवरुद्ध होने की समस्या बताते हुए ग्रामीणों ने अंडरब्रिज बनाने की भी मांग रखी।

Home / Bundi / लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में की जनसुनवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो