8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रामगंजबालाजी तिराहे की लाइट बंद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रामगंजबालाजी तिराहे की दोनों हाइमास्ट लाइट बंद होने को लेकर यहां के ग्रामीणों ने सरपंच प्रशासक के नेतृत्व में प्रदर्शन करके हाइवे कंपनी व विद्युत निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

बूंदी

pankaj joshi

Jun 19, 2025

रामगंजबालाजी तिराहे की लाइट बंद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रामगंजबालाजी तिराहे की लाइट बंद होने को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

रामगंजबालाजी. रामगंजबालाजी तिराहे की दोनों हाइमास्ट लाइट बंद होने को लेकर यहां के ग्रामीणों ने सरपंच प्रशासक के नेतृत्व में प्रदर्शन करके हाइवे कंपनी व विद्युत निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित धार्मिक आस्था का केंद्र रामगंजबालाजी मंदिर बूंदी शहर सहित आसपास के शहरों में अपनी पहचान रखता है। यहां पर मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालु शहरों से व गांवों से दर्शन करने के लिए आते हैं। पूर्व में यहां पर फोरलेन से पूर्व राजमार्ग की सड़क बालाजी के आगे होकर निकल रही थी।

ऐसे में यहां पर दर्शन करने आने वाले लोगों को सुविधा रहती थी, लेकिन फोरलेन निर्माण कार्य के बाद में लगभग एक किलोमीटर से अधिक की दूरी तक बायपास निकल जाने के बाद यहां आने वाले दर्शनार्थियों को बायपास छोड़कर मन्दिर के दर्शन करने अंदर जाना पड़ता है। ऐसे में दोनों तरफ कोई भी संकेतक चिह्न नहीं होने के चलते व दोनों तिराहे की एक लाइट तीन वर्ष से बंद पड़ी होने के चलते व दूसरी लाइट भी कभी कभार जलने के चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां पर 3 वर्ष से बंद पड़ी लाइट के आसपास अंधेरा पसरा रहने से यहां पर लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो जाने के साथ दर्जनों लोग यहां पर दुर्घटना में घायल हो चुके हैं। यहां से चोरी हुए ट्रांसफार्मर को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों ने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को रिपोर्ट देने के बावजूद यहां पर विद्युत निगम द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।

गत 3 साल के अंतराल में ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद कई बार जिला सतर्कता सुरक्षा समिति की बैठक में अभियंताओं को लिखित में देने के बावजूद यहां पर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। ऐसे में अंधेरा होने से यहां कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लगभग एक माह पूर्व विद्युत निगम ने हाइवे कंपनी को लगभग डेढ़ लाख से अधिक की राशि का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए डिमांड राशि का नोटिस निकालने के बाद उसको अभी तक जमा नहीं किए जाने से ट्रांसफार्मर नहीं लगाया।
गोविंद सिंह, साइड इंजीनियर एनएचएआई