scriptपुलिसकर्मी हेल्पलाइन नंबर के जरिए बता सकेंगे अपनी पीड़ा | Patrika News
बूंदी

पुलिसकर्मी हेल्पलाइन नंबर के जरिए बता सकेंगे अपनी पीड़ा

शहर के पुलिस ऑडिटोरियम में सोमवार को अधिकारियों व कर्मचारियों की सपर्क सभा का आयोजन किया गया।

बूंदीNov 26, 2024 / 06:20 pm

पंकज जोशी

पुलिसकर्मी हेल्पलाइन नंबर के जरिए बता सकेंगे अपनी पीड़ा

सपर्क सभा में उपस्थित पुलिसकर्मी

बूंदी. शहर के पुलिस ऑडिटोरियम में सोमवार को अधिकारियों व कर्मचारियों की सपर्क सभा का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने सभा में उपस्थित कार्मिकों की ड्यूटी से संबंधित तथा निजी समस्या के बारे में जाना तथा उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि किसी भी जवान या अधिकारी को कोई भी समस्या हो तो वे सीधे कार्यालय में आकर अवगत करवाएं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने नवाचार करते हुए पुलिसकर्मियों की किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कहीं है, ताकि पुलिसकर्मी सीधे ही अपनी समस्या हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकेंगे। जिनका त्वरित समाधान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी कार्मिकों को पुलिस ड़यूटी के दौरान अच्छे व्यवहार का परिचय देकर आमजन के मन में अटुट विश्वास बनाए ताकि दूसरो के लिए प्रेरक बन सके। पुलिस थाने में परिवाद लेकर आने वाले परिवादियो की समस्याओ को आराम से सुनकर समाधान का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है।

Hindi News / Bundi / पुलिसकर्मी हेल्पलाइन नंबर के जरिए बता सकेंगे अपनी पीड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो