इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने नवाचार करते हुए पुलिसकर्मियों की किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कहीं है, ताकि पुलिसकर्मी सीधे ही अपनी समस्या हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकेंगे। जिनका त्वरित समाधान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी कार्मिकों को पुलिस ड़यूटी के दौरान अच्छे व्यवहार का परिचय देकर आमजन के मन में अटुट विश्वास बनाए ताकि दूसरो के लिए प्रेरक बन सके। पुलिस थाने में परिवाद लेकर आने वाले परिवादियो की समस्याओ को आराम से सुनकर समाधान का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है।