
देई.कस्बे के बन्सोली चौराहे पर रास्ते पर फैला नाले का पानी।
देई. कस्बे के बन्सोली चौराहे पर नाले के पानी से रास्ता अवरूद्ध हो गया है। चौराहे से घास का दरवाजा की ओर जाने वाली गली में रास्ते पर नाले के पानी से लोगों का पैदल आवागमन बंद हो गया है। लोगों ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने से नाले मे पानी का निकलना बंद हो गया। नाले का पानी सड़क पर फैला हुआ है।
जिससे अब पैदल निकलने वाले लोग दूसरे रास्ते से निकल रहे है। कही दुपहिया वाहन चालक नाले के पानी मे फिसलकर गिर चुके है। जिससे लोगों मे रोष व्याप्त है। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन से नाले की सफाई करवाने की मांग उठाई है। इधर पावर हाउस कॉलोनी मे नाले की चौडाई से लोग परेशान है। मोहल्ले के रामानन्द जैन बताया कि चौडाई के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे है ओर लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। गुर्जरो का मोहल्ला मे कीचड के कारण आवागमन मे लोगों के समस्या का सामना करना पड रहा है। मुरारी गुर्जर ने समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है।
Published on:
13 May 2025 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
