
शेयर बाजार में कब तेजी होगी और कब गिरावट इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। ऐसा इसलिए कि शेयर बाजार का प्रकृति ही अस्थिर है। हालांकि, यह दूसरे निवेश माध्यमों के मुकाबले लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देता है। अगर, आपके पास अनुशासन और धैर्य है तो इक्विटी सतत धन सृजन करने में आपकी मदद करेगा। वित्त वर्ष 2018 में निफ्टी ने निवेशकों को 10 फीसदी रिटर्न दिया जो किसी दूसरे एसेट क्लास से कहीं ज्यादा था। लंबी अवधि में इक्विटी से मिलने वाला रिटर्न 12 से 14 फीसदी होता है जो किसी भी पारंपरिक संपत्ति वर्ग से अधिक होता है। यह देखा गया है कि छोटी अवधि में अस्थिरता के कारण निवेशक इक्विटी से दूर रहते हैं और धारणा यह भी है कि इक्विटी में निवेश के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत होती है। अब समय आ गया है इक्विटी में निवेश की दिशा में धारणा को बदला जाए।
सबसे महत्वपूर्ण है कि कॉर्पोरेट की कमाई तो वित्त वर्ष 2019 के लिए क्या तय किया गया है?
वित्त वर्ष 2018 में कॉर्पोरेट की कमाई स्थिर बनी रही। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2019 में कॉर्पोरेट की कमाई में इजाफा होगा। ऐसा इसलिए कि पिछले पांच वर्षों से तेज ग्रोथ के बाद भी कॉर्पोरेट की कमाई कम रही है। वहीं, जीएसटी जैसे बड़े टैक्स सुधार से भी कॉर्पोरेट सेक्टर निकल चुका है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2019 में निफ्टी पर कॉर्पोरेट कमाई 10 से 12 फीसदी की दर से होगी। माइक्रो इंडस्ट्रीज बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहे हैं और अच्छा कर सकते हैं। लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के साथ बढ़ते भूगर्भीय तनाव का असर माइक्रो इंडस्ट्रीज पर हो सकता है।
सबसे महत्वपूर्ण है कि कॉर्पोरेट की कमाई तो वित्त वर्ष 2019 के लिए क्या तय किया गया है?
हालांकि, यह एक बड़ा मिथक है कि इक्विटी में निवेश करने के लिए बहुत बड़े रकम की आवश्यकताहोती है। इसका समाधान अब यहां है। इक्विटी में भी व्यवस्थित तरीके से निवेश किया जा सकता है। सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट पलान (एसआईपी ) के जरिए म्युचुअल फंड्स में निवेश कर किया जा सकता है। यह आपको विभिन्न समय अवधि के दौरान सही मूल्य स्तर पर निवेश को बढ़ाने और लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा।
वित्तीय चुनौतियों का सामना करने में मिलेगी मदद
इस रणनीति से आप अपने निवेश को अनुशासित के साथ बाजार को समझते हुए निवेश को सही ट्रैक पर रख सकते हैं। इस तरीके से जब बाजार में गिरावट हो तो आप कुछ कंपनियों का चयन कर सकते हैं और उन्हें छोटी मात्रा में निवेश कर सकते हैं। निवेश का यह तरीका आपको सही ढंग से चुनौतियों से पार पाने में मदद करेगा और थोड़ा-थोड़ा कर आप लंबी अवधि में एक बड़ा कॉर्पस खड़ा कर लेंगे। निवेशक इस तरीके से निवेश कर महंगाई को मात दे कर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपने 1 अप्रैल 2017 से 1 मार्च 2018 तक माह के पहले दिन टाइटन कंपनी,ब्रिटानिया, केईसी इंटरनेशनल, केएनआर कंस्ट्रक्शन और इंडसइंड बैंक के एक-एक शेयर खरीदते हैं तो आप ने एक साल में 83,948 रुपए निवेश किया। 1 मार्च 2018 को आपको कुल लाभ 1,00,591 रुपए मिला। यानी, सालाना रिटर्न की दर 42.3 फीसदी हुई। अगर, सेंसेक्स में मिले 11.3 फीसदी और निफ्टी में मिले 11.8 फीसदी रिटर्न के मुकाबले 12 महीनों में रिटर्न देंखे तो इन पांच कंपनियों करीब 20फीसदी का रिटर्न दिया। यानी, आप इस तरीके से न सिर्फ आपनी निवेश लागत को कम कर पाएंगे बल्कि जोखम घटाने के साथ लंबी अवधि में ज्यादा शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़ पाएंगे। इस दौरान जब बाजार में तेजी आएगी तो आपको बड़ा लाभ होगा।
इस रणनीति से नहीं होगा पोर्टफोलियो को नुकसान
सामान्य बाजार की स्थिति में महीने में एक बार शेयर की खरीदारी करना अब तक एक अच्छी रणनीति है। हालांकि, अब एक अस्थिर बाजार में निवेश की रणनीति महीने में पांच बार करनी चाहिए। ऐसा कर बाजार में तेज गिरावट के समय आप अपने पोर्टफोलियो को नुकसान होने से बचा सकते हैं। यह तरीका निवेशकों को अस्थिरता और अनिश्चितता के समय ज्यादा मुनाफा कमाने में मदद करता है। शेयरों में एसआईपी शुरू करने के लिए, निवेशकों को स्टॉक ब्रोकर के पक्ष में डेबिट जनादेश पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके बाद ही ब्रोकर निवेशक के खाते से धन का इस्तेमाल शेयर खरीदने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आपको समय-समय पर अपनी तरफ से शेयर की खरीदारी के लिए ब्रोकर को अधिकार देना होगा। आपके सेवा प्रदाता द्वारा आपके निवेश को समय-समय पर केयर किया जाएगा और आपकी तरफ से नियमित अंतराल पर शेयरों की खरीद की जाती है।
ऐसा कर, निवेशक शेयरों की खरीद, किश्त की राशि और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर पूर्ण लचीलापन का आनंद लेता है। इस मार्ग के सबसे दिलचस्प बात यह है कि अगर उसके पास फंड की कमी हो जाती है तो कुछ महीनों के लिए अपने निवेश को रोक सकते हैं। निवेश और निवेशक-अनुकूल सुविधाओं की सुविधा के साथ, 'स्टॉक में एसआईपी' निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश न करने का कोई बहाना नहीं देता है, खासकर भविष्य के लिए सकारात्मक बाजार दृष्टिकोण के साथ।
Published on:
06 May 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनेस एक्सपर्ट कॉलम
कारोबार
ट्रेंडिंग
