पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक बैंकों, ग्रामीण बैंकों, निजी बैंकों एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। पीएफआरडीए के सदस्य (अर्थशास्त्र) डॉ. बी.एस. भंडारी ने उम्मीद जताई कि इस साल के अंत तक अटल पेंशन योजना के तहत दो करोड़ खाते खोलने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।