29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, जानिए आज शेयर मार्केट में कैसी रही हलचल

कल केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। परंपरा के मुताबिक बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा, जिसे संसद टीवी, नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन सहित अन्य चैनलों में देख सकते हैं। आइए जानते हैं बजट से पहले शेयर मार्केट में आज हलचल कैसी रही।

2 min read
Google source verification
finance-minister-nirmala-sitharaman-will-present-budget-tomorrow-know-how-there-was-a-stir-in-stock-market-today.jpg

Finance Minister Nirmala Sitharaman will present budget tomorrow, know how there was a stir in stock market today

लोकसभा में कल 1 फरवरी यानी बुधवार को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। यह 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा, जिसमें कई लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती हैं। देश के लगभग सभी लोग टकटकी लगाए बजट का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वो जानना चाह रहे हैं कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उनके फायदे के लिए क्या घोषणाएं करेंगी। खास तौर पर वेतनभोगियों और मिडिल क्लॉस के लोगों की निकाहें टिकी हुई है कि क्या इस बार के बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाएगा? आखिरी बार 2014 में तब के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करते हुए टैक्स स्लैब में बदलाव किया था।

इसके साथ ही एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार इस बार छोटी टैक्स सेविंग स्कीम के जरिए इनकम टैक्स में मिलने वाली छूट की लिमिट को बढ़ा सकती है। इसके अलावा पीएम किसान योजना के तहत सालाना मिलने वाले 6 हजार रुपए को बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर सकती है। वहीं छोटे व्यापारियों, बड़े उद्योगपतियों, युवाओं को रोजगार,स्टार्टअप , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहित अन्य सेक्टर्स के लिए सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

बजट से पहले आज शेयर मार्केट में कैसी रही हलचल
बजट से पहले आज शेयर मार्केट सुबह अच्‍छी तेजी के साथ खुला, लेकिन उसके बाद लगातार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में गिरावट देखने को मिली। हालांकि मार्केट क्लोज होने तक मार्केट ने रिकवरी दिखाई और बजट से पहले हरे निशान पर क्लोज हुआ। NSE में 0.07% के साथ 13.20 अंको की मामूली तेजी देखी गई, जिसके चलते आज NSE 17,662.15 के स्तर पर हरे निशान के साथ बंद हुआ। वहीं BSE भी 0.08% के साथ 49.49 अकों की मामूली तेजी के साथ 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ।

हंगामेदार रह सकता है बजट सत्र
सरकार के साथ ही विपक्ष ने भी बजट सत्र के लिए तैयारी कर ली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले ही बता दिया है कि कांग्रेस इस सत्र में कई मुद्दे उठाएगी। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि "सत्र में हमें कई मुद्दे उठाने हैं। महंगाई-बेरोजगारी के अलावा देश का जो पैसा कुछ पूंजीपतियों को देकर बर्बाद किया जा रहा है उसका मुद्दा भी हम उठाएंगे। चीन को लेकर विदेश नीति का मुद्दा जो हमने पिछली बार उठाया था उसे हम इस बार भी उठाएंगे। इसके अलावा जो विपक्ष ने सर्वदलीय दल की बैठक में बातें उठाईं हैं उसे लेकर भी सब मिलकर लड़ेंगे।" वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "सरकार के खिलाफ बहुत से मुद्दे हैं। जब सदन में अभिभाषण पर चर्चा होगी, हम अपना विचार रखेंगे।"

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अभिभाषण को फारूक अब्दुल्ला ने बताया अच्छा संबोधन, थरूर बोले- सरकार ने लिखा भाषण

Story Loader