scriptGold Silver Price Today: सोना-चांदी में दिखी हल्की तेजी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट | Gold Silver Price today check the latest rate city wise | Patrika News
कारोबार

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी में दिखी हल्की तेजी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today पिछले साल के 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपए प्रति 10 ग्राम अब नीचे हैं सोने के दाम

Aug 23, 2021 / 12:22 pm

धीरज शर्मा

Gold Silver Price Today
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 23 अगस्त को सोने और चांदी की कीमतों ( Gold-Silver Price ) में हल्की तेजी नजर आ रही है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 01.2 फीसदी प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं सितंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.40 फीसदी प्रति किलोग्राम का उछाल आया है।
पिछले कारोबारी सेशन की बात करें तो गोल्ड सपाट बंद हुआ था, सिल्वर में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। सोने के दाम में भले ही हल्की तेजी दिखी हो, लेकिन पिछले साल के 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपए प्रति 10 ग्राम अब नीचे हैं।
यह भी पढ़ेंः Independence Day 2021: 75 साल में गोल्ड ने दिया 52,000% रिटर्न, ऐसा रहा अब तक का सफर

सोने की कीमतों (Gold price today) में मामूली बढ़त है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchnage) पर गोल्ड 0.12 फीसदी यानी 58 रुपए की तेजी के साथ 47216 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, MCX पर चांदी वायदा 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 61951 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
प्रमुख शहरों में सोना का भाव
दिल्ली में सोने के 10 ग्राम की कीमत की बात करें तो 24 कैरेट का रेट 48,180 रुपए है, जबकि 22 कैरेट का भाव 44165 है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट- 48,200 है जबकि 22 कैरेट- 44183 है। मुंबई में 24 कैरेट -48,260 रुपए है, जबकि 22 कैरेट की कीमत- 44,238 है। वहीं चेन्नई में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट – 48,400 और 22 कैरेट का 44,367 है।
ये 10 ग्राम गोल्ड का रेट
शहर24 कैरेट22 कैरेट
दिल्ली

48,18044165
मुंबई

48,26044,238
कोलकाता

48,20044183
चेन्नई

48,40044,367
बेंगलुरु

48,30044,275
हैदराबाद

48,34044,312
जयपुर

48,26044,238
लखनऊ

48,28044,257
भोपाल

48,31044,284
यह भी पढ़ेंः Income Tax e-filing portal glitches: जानिए ई-फाइलिंग पोर्टल में यूजर्स को क्या आ रही दिक्कतें

चांदी का भाव

चांदी की बात करें तो 23 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक किलो चांदी का भाव 63,060 रुपए रहा। जबकि मुंबई में 63,170 रुप प्रति किलो, कोलकाता में 63,090रुपए और चेन्नई में 63,350 रुपए प्रति किलो चांदी का दाम रहा।
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां सोने में मामूली गिरावट देखने को मिली है। हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,779.12 डॉलर प्रति औंस हो गया है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 998.85 डॉलर हो गया।

Home / Business / Gold Silver Price Today: सोना-चांदी में दिखी हल्की तेजी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो