scriptIndia Forex Reserves ने बनाया नया रिकॉर्ड, 7 दिनों में हुई 83.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी | India forex reserves rise by usd 835 million to record high of 612.73 billion dollar | Patrika News
कारोबार

India Forex Reserves ने बनाया नया रिकॉर्ड, 7 दिनों में हुई 83.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

 
India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सात दिनों में 83.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 612.73 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। देश का स्वर्ण भंडार भी 37.7 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 37.333 अरब डॉलर का हो गया।

Jul 23, 2021 / 09:43 pm

Dhirendra

forex reserve
नई दिल्ली। आरबीआई ( reserve bank of india ) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में विदेशी मुद्रा भंडार ( Foreign Exchange Reserves ) 83.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 612.73 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.883 अरब डॉलर बढ़कर 611.895 अरब डॉलर हो गया था। 2 जुलाई को समाप्त इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.013 अरब डॉलर बढ़कर 610.012 अरब डॉलर हो गया था। 25 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.066 अरब डॉलर बढ़कर 608.999 अरब डॉलर हो गया था।
यह भी पढ़ें

Demat Account Nomination: शेयर बाजार में निवेश करने वालों को 01 अक्टूबर से करना इन नियमों का पालन

46.3 करोड़ डॉलर बढ़ी FCA

विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां यानी एफसीए ( Foreign Currency Assets ) में हुई बढ़ोतरी है जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है। इस दौरान एफसीए 46.3 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 568.784 अरब डॉलर हो गया। वहीं आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशीमुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर घटकर 5.1 अरब डॉलर रह गया।
यह भी पढ़ें

500 रुपए में खुलवाएं डाकघर बचत खाता, मिलेगा हाई रिटर्न और 7000 की टैक्स छूट

देश का स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी

इसी तरह देश का स्वर्ण भंडार 37.7 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 37.333 अरब डॉलर का हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) के पास मौजूद एसडीआर यानी विशेष आहरण अधिकार ( Special Drawing Rights ) 10 लाख डॉलर बढ़कर 1.548 अरब डॉलर हो गया।

Home / Business / India Forex Reserves ने बनाया नया रिकॉर्ड, 7 दिनों में हुई 83.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो