30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉनसून से मालामाल होंगी इन सेक्टरों की कंपनियां, मार्केट को मिल रहा अच्छा बूस्ट

अच्छी बारिश फसल की पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ किसान की आय और गांवों में डिमांड बढ़ाती है। इसका असर क्षेत्रों पर पड़ता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 05, 2025

मॉनसून का पहले आना शेयर बाजार में हरियाली लाने वाला कारक है।

मॉनसून भारत में दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश होगी। साथ ही उसने El Nino नाम की आफत की छाया भारत पर न पड़ने की बात कही है। El Nino के प्रभाव में समुद्र का तापमान बढ़ जाता है, जिससे पूरी दुनिया का मौसम बिगड़ जाता है। भारत में इसका असर यह होता कि मॉनसून कमजोर पड़ जाता और सूखे या उस जैसे हालात पैदा हो जाते। इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ता। खाने-पीने का सामान महंगा हो जाता। 2025 में अगर हम इसके कमजोर पड़ने की संभावना है तो यह इकोनॉमी को मजबूत करने वाले कारकों को सकारात्मक रुख देगा।

सामान्य से अच्छा मॉनसून रहने पर कृषि आधारित क्षेत्रों को फायदा पहुंचेगा। खास गांवों को जहां बारिश के पानी से खेत सींचे जाते हैं। अच्छी बारिश फसल की पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ किसान की आय और गांवों में डिमांड बढ़ाती है। इसका असर क्षेत्रों पर पड़ता है।

4 क्षेत्र जो अच्छे मॉनसून में खिलेंगे

  1. एग्रोकेमिकल की सेल्स

एग्रोकेमिकल सेक्टर मॉनसून से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। फसल की पैदावार बढ़ना सीधे उर्वरक, पेस्टिसाइड व हर्बीसाइड की खपत बढ़ने से जुड़ा है। साथ ही फसल बचाने वाले उत्पादों से भी। जब किसान अच्छी बारिश में बढ़ी हुई पैदावार की उम्मीद करता है तो वे एग्रोकेमिकल्स में निवेश करते हैं ताकि उनकी फसल सुरक्षित रहे और बढ़े। इसका असर सेक्टर की सेल्स और ग्रोथ पर पड़ता है।

  1. ऑटो की उड़ान

ऑटो सेक्टर खासकर ट्रैक्टर व टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां को भी सामान्य मॉनसून से मदद मिलती है। अच्छी बारिश होगी तो जाहिर बात है किसानों और ग्रामीण ग्राहकों की आमदनी बढ़ेगी। वे बड़ी संख्या में ट्रैक्टर व दोपहिया खरीद पाएंगे। इससे ऑटो सेक्टर की सेल्स और ग्रोथ बढ़ेगी।

  1. FMCG की ग्रोथ

फसलों की पैदावार और ग्रामीणों की आय बढ़ेगी तो FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर को बूस्ट मिलेगा। किसान आमदनी बढ़ने पर खाद्य, पेय, व्यक्तिगत देखभाल का सामान और घरेलू जरूरत की चीजों पर खर्च कर पाएंगे। ये FMCG की ग्रोथ पर असर डालेगा।

  1. Banking का हाल

बैंकिंग और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) भी ऐसा सेक्टर है, जो मॉनसून से प्रभावित होता है। क्योंकि फसलों की पैदावार और आमदनी में बढ़ोतरी के मायने हैं कि उधारी चुकाने में आसानी होगी। इससे एनबीएफसी के पैसा डूबने का जोखिम कम होता है। गांवों में लोन की डिमांड बढ़ जाती है। लोग घरेलू उपकरण, वाहन और छोटे बिजनेस लोन लेते हैं, जो कृषि पर फोकस करने वाली वित्तीय कंपनियों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार बनता है। इसका असर भी देखने को मिला।

कैसा जा रहा शेयर बाजार का यह हफ्ता

जानकारों की मानें तो मॉनसून अच्छा रहने की खबरों से एग्रोकेमिकल कंपिनयों के साथ-साथ कुछ अन्य सेक्टर भी चमक गए हैं। इस हफ्ते की बात करें तो एग्रो से जुड़ी कंपनियों में बीते 3 दिन में 3 से 15 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं ऑटो सेक्टर स्टॉक्स में 0.3 से 3 फीसदी, बैंकिंग 1.41% और एफएमसीजी कंपनी में 4.99 फीसदी की तेजी देखी गई। मसलन Fertilisers and Chemicals Travancore (Fact) में 15%, Godrej Agro 7.07%, NFL 9.39 %, Paradeep 2.41 % और RCF 8% की तेजी देखी गई। ऑटो कंपनियों में Hero 3.03 और Swaraj 0.30% तेजी रही। Canbank 1.41% और Supreme 4.99% तेजी रही।

बाजार का आउटलुक पॉजिटिव

निवेश एक्सपर्ट अमित निगम के मुताबिक मॉनसून अच्छा रहने की स्थिति में एग्रो से जुड़ी कंपनियों की ग्रोथ में मदद मिलेगी। मॉनसून की खबर से शेयर बाजार के फंडामेंटल मजबूत हुए हैं। हां, अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दे कुछ दबाव बना सकते हैं। बाकी आउटलुक पॉजिटिव रहेगा।

Story Loader