
Mukesh Ambani reached number 9 in the list of world's rich, Gautam Adani was also out of Top 20
Top 10 Billionaires List: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में लगातार तेजी से उठापटक जारी है। रिपोर्ट से पहले अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद गौतम अदाणी की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद वह तीसरे नंबर से नीचे की ओर जाते हुए 22 स्थान तक पहुंचे। इसके बाद Adani Group के शेयर में तेजी देखी गई, जिसके असर गौतम अदाणी ने नेटवर्थ में देखने को मिला, जिसके बाद 22वें स्थान से आगे बढ़कर 17वें स्थान पर आ गए। लेकिन आज फिर फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अभी गौतम अदाणी Top 20 से बाहर होकर एक बार फिर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बीते दिन गौतम अदानी की नेटवर्थ 60.6 बिलियन डॉलर थी, जो अब घटकर 58 बिलियन डॉलर हो गई है।
वहीं बीते ही दिन उद्योगपति मुकेश अंबानी ने लंबी छलांग लगाते हुए फिर से अमीरों की लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंचे थे, जो अभी 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जिनकी वर्तमान में 82.6 बिलियन डॉलर नेटवर्थ है।
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार दुनिया के टॉप-10 अमीर
फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट इस समय 211.0 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 195.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर, अमेजन के जेफ बेजोस (121.4 बिलियन डॉलर) तीसरे, लैरी एलिसन (111.6 बिलियन डॉलर) के साथ चौथे, दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (106.9 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर है।
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 105.3 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ छठे, कार्लोस स्लिम (87.5 बिलियन डॉलर) के साथ सातवें नंबर, स्टीव बाल्मर 84.5 बिलियन डॉलर के साथ आठवें, मुकेश अंबानी 82.6 बिलियन डॉलर के साथ नौवें और स्टीव बाल्मर 82.6 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ दसवें नंबर पर हैं।
Adani Group की 4 कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को Moody’s ने किया निगेटिव
मूडीज ने शुक्रवार यानी आज बयान जारी करते हुए Adani Green Energy Limited, Adani Green Energy Restricted Group, Adani Transmission Step-One Limited, और Adani Electricity Mumbai Limited के क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया है। क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव करने की वजह बताते हुए Moody’s ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है।
Updated on:
10 Feb 2023 06:13 pm
Published on:
10 Feb 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
