29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीता अंबानी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में देंगी भाषण, दुनिया में भारत के योगदान पर होगी चर्चा

रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को अमरीका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 15-16 फरवरी को होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Nita Ambani

जयपुर। रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को अमरीका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।

फाउंडेशन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि यह सम्मेलन 15-16 फरवरी को हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।

इस वर्ष सम्मेलन की थीम ‘फ्रॉम इंडिया टू द वर्ल्ड’ है, जिसके तहत नीता अंबानी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ भारत की कला, संस्कृति और वैश्विक योगदान पर चर्चा करेंगी।

हार्वर्ड का यह सम्मेलन भारत के लोकतंत्र, आर्थिक विकास, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, कूटनीति और सांस्कृतिक प्रभाव जैसे अहम विषयों पर संवाद का मंच बनेगा।

सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस सम्मेलन का आयोजन हार्वर्ड के छात्रों द्वारा पिछले 22 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा, अर्थशास्त्र, कारोबार या संस्कृति जैसे क्षेत्रों के दिग्गजों को बुलाया जाता है।

इस बार के हार्वर्ड भारत सम्मेलन में उभरते भारत की शक्ति, आधुनिकता और विकास पर व्यापक चर्चा होगी। आज भारत केवल आर्थिक और तकनीकी प्रगति में ही नहीं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक और कूटनीतिक ताकत के माध्यम से भी विश्व मंच पर अपनी अलग पहचान बना रहा है।

Story Loader