scriptछोटी-छोटी गलतियों के कारण अटक जाता है Provident Fund, घर बैठे करें ठीक | NOW UPDATE YOUR EPFO ACCOUNT WITH ACCURATE INFORMATION ONLINE | Patrika News
फाइनेंस

छोटी-छोटी गलतियों के कारण अटक जाता है Provident Fund, घर बैठे करें ठीक

EPFO दे रहा है ऑनलाइन अकाउंट ठीक करने की सुविधा
घर बैठे अपडेट कर सकते हैं जानकारी

Jun 15, 2020 / 04:52 pm

Pragati Bajpai

EPFO

EPFO

नई दिल्ली: नौकरी करने वाले हर इंसान को एम्पलॉई प्रोविडेंट फंड ( Employees Provident Fund – EPF) की चिंता सबसे ज्यादा होती है, लेकिन कई बार देखा गया है कि जरा सी गलती की वजह से जरूरत पड़ने पर आप पैसा नहीं निकाल पाते। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने कहा था कि 8.38 करोड़ से ज्यादा PF Account में सदस्यों की बर्थडेट गलत दर्ज है। तो वहीं दूसरी ओर 11.07 करोड़ EPF खाते में सदस्यों के पिता का नाम नहीं लिखा गया है।

इसीलिए आप भी वक्त रहते चेक कर लें कि पीएफ फंड में आपका नाम और date of birth आपके आधार कार्ड से मैच करती है या नहीं । अगर दोनों अलग- अलग है तो फंड निकालते समय आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर है कि आप वक्त रहते उसे ठीक कर लें। epfo ने ऑनलाइन इसे सही करने की सहूलियत दी है।

PM Suraksha Bima Yojana के जरिए मात्र 12 रूपए में मिलता है 2 लाख का बीमा, जानें इसके बारे में सबकुछ

कैसे ठीक करेंगे- EPFO ने पेपरवर्क और समय बचाने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट की सुविधा दी है। कर्मचारी से रिक्वेस्ट मिलने के बाद सिस्टम उसकी तुलना UIDAI डाटा से करेगा। और बाद में यही जानकारी वेरिफिकेशन के बाद नियोक्ता के लॉगइन पर भेजी जाएगी। इसके बाद EPFO फील्ड ऑफिसर, कर्मचारी और नियोक्ता की तरफ से रिक्वेस्ट किए गए सुधार/बदलाव किया जाएगा। PF अकाउंट को अपडेट करने के लिए आपके पास एक्टिव यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), आधार (AADHAR) नंबर और EPFO की वेबसाइट एक्सेस होना चाहिए ।

पूरी प्रक्रिया- EPFO के Unified Portal पर जाएं, UAN और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। इसके बाद होम पेज पर “Manage> Modify Basic Details” सिलेक्ट करें, आधार कार्ड में दर्ज सही डीटेल्स भरें इसके बाद सिस्टम इसे आधार डाटा से वेरिफाई करेगा। इसके बाद “Update Details” पर क्लिक करें। इतना करने का बाद आपका काम खत्म होता है बैकी का काम EPFO की तरफ से किया जाएगा।

Home / Business / Finance / छोटी-छोटी गलतियों के कारण अटक जाता है Provident Fund, घर बैठे करें ठीक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो