कारोबार

टैक्स रिटर्न भरने वाले जरुर पढ़े फायदे वाला ये नियम

आयकर विभाग ने सोमवार को करदाताओं के लिए एक महत्वाकांक्षी एक बार के पासवर्ड (ओटीपी) पर आधारित ई-फाइलिंग के सत्यापन प्रणाली शुरू की है। 

2 min read
Jul 14, 2015
आयकर विभाग ने सोमवार को करदाताओं के लिए एक महत्वाकांक्षी एक बार के पासवर्ड (ओटीपी) पर आधारित ई-फाइलिंग के सत्यापन प्रणाली शुरू की है।

इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब करदाताओं को आयकर विभाग के बेंगलूरू कार्यालय में पावती दस्तावेज भेजने की जरूरत नहीं होगी।

Tax Returns


सीबीडीटी की अधिसूचना
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा इस बारे में अधिसूचित नियमों के अनुसार ऐसा कोई भी आयकरदाता, जिसकी सालाना आय 5 लाख रुपए या कम है और उसका रिफंड दावा नहीं है, वह ई-फाइलिंग और उसके सत्यापन के लिए विभाग के पास पंजीकृत अपने मोबाइल फोन नंबर और ई-मेल से सीधे इलेक्ट्रानिक सत्यापन कोड (ईवीसी) बना सकता है।

Tax Returns


सरल विकल्प
हालांकि, यह सरल विकल्प कुछ शर्तों के साथ है, जिसे आयकर अधिकारी तैयार करेंगे। इसमें आयकरदाताओं की मामला दर मामला आधार पर जोखिम मानदंड व प्रोफाइल के हिसाब से बनाया जाएगा।

Tax Returns


यदि पांच लाख रुपए से कम आय वाले पैन नंबर के खिलाफ विभाग का कुछ प्रतिकूल निष्कर्ष है, तो उसे अपने ई-मेल से सीधे सत्यापन की अनुमति नहीं होगी।

आधार कार्ड को इनकम टैक्स रिटर्न से लिंक करने पर मिलेंगे फायदें

- करदाता को आईटीआर-वी के डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट कराने और पोस्ट ऑफिस में जाकर स्पीड पोस्ट करने से मिलेगा छुटकाराॉ

- यह सुनिश्चित करने की जरूरत नहीं होगी कि हस्ताक्षर सही है और बार कोड को स्पष्ट रूप से दिख रहा है

- पोस्टल के देरी होने की नहीं होगी झंझट

- एक दिन में पूरी होगी ई-फिलिंग की प्रक्रिया
Published on:
14 Jul 2015 12:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर