scriptनौ महीने में पहली बार घटी यात्री वाहनों की बिक्री | passengers vehicle sale reduce first time in last nine months | Patrika News
उद्योग जगत

नौ महीने में पहली बार घटी यात्री वाहनों की बिक्री

पिछले साल जुलाई की तुलना में कारों की बिक्री 0.45 फीसदी घटकर 1,91,979 इकाई और उपयोगी वाहनों की 8.95 फीसदी घटकर 79,092 इकाई रह गई है।

Aug 10, 2018 / 02:55 pm

Manoj Kumar

Car

नौ महीने में पहली बार घटी यात्री वाहनों की बिक्री

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों में यात्री वाहनों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर नौ महीने में पहली बार घटकर जुलाई में 2,90,960 इकाई रह गई है। पिछले साल जुलाई में देश में 2,99,066 यात्री वाहन बिके थे। इस प्रकार इसमें 2.71 फीसदी की गिरावट देखी गई है। यात्री वाहनों में कारें, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं। पिछले साल जुलाई की तुलना में कारों की बिक्री 0.45 फीसदी घटकर 1,91,979 इकाई और उपयोगी वाहनों की 8.95 फीसदी घटकर 79,092 इकाई रह गई है। वैनों की बिक्री 2.79 फीसदी की वृद्धि के साथ 19,889 इकाई रही। सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि पिछले साल लोगों ने जीएसटी से पहले खरीद टाल दी थी। जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद रुकी हुई मांग आने से अचानक तीन महीने अच्छी बिक्री देखी गई। इस साल जुलाई में बिक्री अच्छी रही है और वास्तव में यह जून से ज्यादा है, लेकिन पिछले साल के बेहद मजबूत आंकड़ों की तुलना में इसमें गिरावट आई है।
इस साल बिक्री बेहतर रहने का अनुमान

उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग को उम्मीद है कि इस साल बिक्री पहले जारी अनुमान से बेहतर रहेगी। सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। दुपहिया वाहनों की बिक्री 8.17 फीसदी बढ़कर 18,17,077 इकाई पर पहुंच गई। इसमें स्कूटरों की बिक्री 5.12 फीसदी बढ़कर 5,98,976 पर और मोटरसाइकिलों की 9.67 फीसदी बढ़कर 11,50,995 पर पहुंच गई। मोपेडों की बिक्री भी 10.76 फीसदी की वृद्धि के साथ 67,106 इकाई रही। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29.55 फीसदी बढ़कर 76,497 इकाई पर पहुंच गई। जुलाई में 28,299 मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन और 48,198 हल्के वाणिज्यिक वाहन बिके और इस प्रकार इनमें क्रमश: 24.50 फीसदी और 32.88 फीसदी की वृद्धि देखी गई।
सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 7.97 फीसदी की बढ़ोत्तरी

सेन ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से वाणिज्यिक वाहनों की वृद्धि दर 30-40 फीसदी रही है। यह लंबे समय तक जारी नहीं रहेगी, लेकिन इसके बावजूद हम इस श्रेणी में भी अच्छी तेजी की उम्मीद करते हैं। तिपहिया वाहनों की बिक्री 46.24 फीसदी बढ़कर 60,341 इकाई रही। सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल बिक्री 7.97 फीसदी बढ़कर 22,44,875 इकाई रही। निर्यात भी 26.01 फीसदी बढ़कर 3,97,782 इकाई रही। इसमें यात्री वाहनों की बिक्री 1.82 फीसदी गिरकर 63,926 इकाई रह गई। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 30.85 फीसदी बढ़कर 8,618 इकाई, तिपहिया वाहनों की 52.68 फीसदी बढ़कर 45,939 इकाई और दुपहिया वाहनों की 30.45 फीसदी बढ़कर 2,78,633 इकाई पर पहुंच गई।

Home / Business / Industry / नौ महीने में पहली बार घटी यात्री वाहनों की बिक्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो