
नर्इ दिल्ली। देश की आम जनता को फटे हुए नोटों को या तो फेंक देती है या बेकार समझकर कहीं भी रख देती है। अगर कोर्इ उसे किसी को देना भी चाहे तो सामने वाला उसे लेने को तैयार नहीं होता है। एेसे में फटे हुए नोट का मालिक उसे बेकार समझता है। लेकिन एेसा नहीं है। इन फटे हुए नोटो का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि ये फटे हुए नोट कहा चल सकते हैं…

कटे-फटे नोटों को आप अपने अकाउंट में भी जमा कर सकते हैं। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, इन नोटों को दोबारा लोगों को री-इश्यू नहीं किया जा सकता है।

आरबीआई नियमों के अनुसार कटे-फटे नोटों को हर बैंक को स्वीकार करना होगा। इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर ऐसे नोटों को बदल सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

अधिकतर लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा कि इन कटे-फटे नोटों का इस्तेमाल आप बैंक में बिल और टैक्स देने के लिए कर सकते हैं।

अगर बैंक के अधिकारी को शक होता है कि आपने अपने नोटों को जानबूझकर फाड़ दिया है, तो उसे जमा करने या बदलने से मना कर दिया जाएगा।