25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटे-फटे नोटों को इन जगहों पर कर सकते हैं इस्तेमाल, नहीं करेगा कोर्इ इनकार

फटे हुए नोटो का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि ये फटे हुए नोट कहा चल सकते हैं…

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 02, 2019

soild currency

नर्इ दिल्ली। देश की आम जनता को फटे हुए नोटों को या तो फेंक देती है या बेकार समझकर कहीं भी रख देती है। अगर कोर्इ उसे किसी को देना भी चाहे तो सामने वाला उसे लेने को तैयार नहीं होता है। एेसे में फटे हुए नोट का मालिक उसे बेकार समझता है। लेकिन एेसा नहीं है। इन फटे हुए नोटो का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि ये फटे हुए नोट कहा चल सकते हैं…

RBI

कटे-फटे नोटों को आप अपने अकाउंट में भी जमा कर सकते हैं। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, इन नोटों को दोबारा लोगों को री-इश्यू नहीं किया जा सकता है।

notes

आरबीआई नियमों के अनुसार कटे-फटे नोटों को हर बैंक को स्वीकार करना होगा। इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर ऐसे नोटों को बदल सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

notes

अधिकतर लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा कि इन कटे-फटे नोटों का इस्तेमाल आप बैंक में बिल और टैक्स देने के लिए कर सकते हैं।

notes

अगर बैंक के अधिकारी को शक होता है कि आपने अपने नोटों को जानबूझकर फाड़ दिया है, तो उसे जमा करने या बदलने से मना कर दिया जाएगा।