23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akasa Air का पहला विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा , जल्द परमिट मिलने की उम्मीद,यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

Akasa Air को लेकर इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुईं। पहला विमान बोइंग 737 मैक्स राजधानी दिल्ली पहुंच गया है। दिल्ली के आईडीआई एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह इस विमान ने लैंड किया है। खास बात यह है कि जल्द ही इस अकासा एयर को फ्लाय परमिट मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद हवाई यात्रियों को एक और नई हवाई सेवा का अनुभव मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Rakesh Jhunjhunwala Supported Akasa Air First Boeing 737 Max Reached In New Delhi

Rakesh Jhunjhunwala Supported Akasa Air First Boeing 737 Max Reached In New Delhi

शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला की सपोर्टेड Akasa Air का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स दिल्ली पहुंच चुका है। दिल्ली इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर मंगलवार की सुबह अकासा एयर के पहले विमान ने लैंड किया। इसके साथ ही पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे इस विमान का इंतजार भी खत्म हो गया है। हालांकि इसकी तस्वीरों पहले ही कंपनी की ओर से साझा कर दी गई थी, लेकिन फिर भी सभी को इंतजार था कि ये एयरपोर्ट कब पहुंचेगा और कब इसे उड़ने की अनुमति दी जाएगी। दरअसल अब अकासा एयर को देश में एयरलाइंस सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए से एयर ऑपरेटर पर्मिट लेना होगा। इसके बाद ही विमानों को उड़ाने की अनुमति दी जाएगी।

अकासा एयर के मुताबिक एयरलाइन को अमरीका के सिएटल में 15 जून को विमान हैंडओवर कर दिया था। कंपनी को 72 बोइंग 737 मैक्स विमान सौंपे जाएंगे। फिलहाल यह पहली डिलीवरी सौंपी गई है। बता दें कि अकासा एयर ने पिछले वर्ष नवंबर के महीने में इस बोइंग को आर्डर दिया था।

यह भी पढ़ें - महंगे टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा किचन का बजट

पहले विमान का हुआ स्वागत
Akasa Air के मुताबिक, एयरलाइंस ने अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का IGI एयर पोर्ट पर टीम की मौजूदगी में जोरदार स्वागत किया गया। कंपनी के एमडी और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि, 'यह न केवल हमारे और भारतीय विमानन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह एक नए भारत की कहानी है।'


वेलकम होम
अकासा एयर के पहले विमान दिल्ली पहुंचने पर बोइंग इंडिया की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई। बोइंग इंडिया की ओर से ट्वीट कर लिखा- 'वेलकम होम'।

वहीं बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि, बोइंग को अकासा एयर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, इसकी बड़ी वजह यह है कि, हम मिलकर हवाई यात्रा को सभी के लिए समावेशी और किफायती बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।'

ये है ऑपरेटर लाइसेंस की प्रोसेस
दरअसल अब Akasa Air को DGCA से उड़ान भरने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट को कई बार दिल्ली से उड़ान भरना होगी वो भी बिना किसी एरर के। खास बात यह है कि, इस प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारी और एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर करेंगे। साथ में कैबिन क्रू मेंबर भी रहेंगे।

टेस्ट फ्लाइट के बाद एयरलाइंस को प्रोविंग प्लाइट कंडक्ट करना होता है, जिसके बाद डीजीसीए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें - Yes Bank को दूसरी तिमाही में 74 प्रतिशत का हुआ भारी लाभ, छुआ 225 करोड़ रूपये का टार्गेट