scriptTomato and onion prices increased | महंगे टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा किचन का बजट | Patrika News

महंगे टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा किचन का बजट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2021 12:54:41 pm

महंगाई की मार: सरसों तेल के बाद टमाटर-प्याज के दाम बढ़े।
- एक महीने में 150 प्रतिशत तक बढ़ी टमाटर की कीमतें।
- एक महीने में 80 प्रतिशत तक बढ़े प्याज के दाम।

महंगे टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा किचन का बजट
महंगे टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा किचन का बजट

नई दिल्ली. त्योहारों के सीजन में महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह पस्त कर दिया है। रसोई गैस, सरसों के तेल के बाद अब टमाटर और प्याज की ऊंची कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.