script610 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 2 साल के बाद आई सबसे बड़ी तेजी | Sensex closes 610 points up Nifty zooms past 10400 | Patrika News
कारोबार

610 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 2 साल के बाद आई सबसे बड़ी तेजी

सेंसेक्स का ये उछाल पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा बताया जा रहा है।

Mar 12, 2018 / 06:06 pm

Kapil Tiwari

bse
नई दिल्ली: सोमवार का दिन बाजार के लिहाज से काफी उछाल भरा रहा है। शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को 610 अंक की बढ़त दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सेंसेक्स का ये उछाल पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में इस उछाल का कारण अमेरिका की ओर से जारी किये गये बेहतरीन जॉब आंकड़ों के बाद देखने को मिली है।
2 साल बाद सेंसेक्स में आई बड़ी तेजी
आपको बता दें कि इससे पहले एक मार्च 2016 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है। दिन के कारोबार में इसमें 777.35 अंक का उछाल देखने को मिला है। दिन का उच्चतम 33962 और न्यूनतम 33962 का स्तर रहा है। वहीं, निफ्टी 194 अंक की बढ़त के साथ 10421 के स्तर पर बंद हुआ है। इसका दिन का उच्चतम 10433 और निम्नतम 10295 का स्तर रहा है।
अमरीका में आई नौकरियों की बाढ़ की वजह से बढ़ा सेंसेक्स
भारतीय बाजार में आए इस उछाल की वजह शुक्रवार को अमेरिका में आए बेहतरीन जॉब आंकड़ों को माना जा रहा है। प्रमुख सूचकांक डाओ 440 अंक की बढ़त के बाद 25335 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 47 अंक चढ़कर 2786 के स्तर पर और नैस्डैक 132 अंक की मजबूती के साथ 7560 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिका में फरवरी में कुल 3,13,000 नई नौकरियां जोड़ी गई, जबकि इनके करीब 200000 जुड़ने की उम्मीद थी। अनुमान से बेहतर आंकड़ों के साथ अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत
हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय़ रुपया 13 पैसे बढ़कर 65.04 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। इसमें करीब 0.19 फीसद की बढ़त देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत होकर 64.94 पर खुला था। रुपए में यह तेजी विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से ग्रीन बैग की ताजा बिक्री के चलते देखने को मिली है। वहीं 10 बजकर 45 मिनट पर भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 64.97 पर कारोबार करता देखा गया। आपको बता दें कि शुक्रवार के कारोबार में भारतीय रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 65.17 के स्तर पर बंद हुआ था।

Home / Business / 610 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 2 साल के बाद आई सबसे बड़ी तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो