कारोबार

Stock Market Today: सेंसेक्स 762 अंक गिरा, निफ्टी का भी बुरा हाल, ट्रंप के इस फैसले से हिला भारतीय शेयर बाज़ार!

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 762 अंक और निफ्टी 212 अंक टूटे। मेटल और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव। वैश्विक बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई।

2 min read
Jun 02, 2025
Sensex-Nifty में भारी गिरावट (प्रतीकात्मक फोटो)

Indian Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। एशियाई बाजारों में कमजोरी और वैश्विक व्यापार तनाव के कारण निवेशकों का मूड सधा हुआ नहीं दिखा। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आयातित स्टील और एल्युमिनियम पर शुल्क 50% तक बढ़ाने की चेतावनी ने बाजारों में अस्थिरता बढ़ा दी है। इसके चलते भारतीय शेयर बाजार पर भी नकारात्मक असर देखने को मिला।

सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स ओपन होते ही -0.57 प्रतिशत, यानी 762.24 अंक गिरकर 80,688.77 पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 भी सुबह 9:15 बजे बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही 212.25 अंक गिरकर 24,538.45 पर आ गया।

HDFC बैंक से लेकर टाटा स्टील तक भारी दबाव

सेंसेक्स की जिन कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, उनमें HDFC बैंक, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील शामिल रहीं।

मेटल और आईटी सेक्टर को सबसे ज्यादा झटका

न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.4% की गिरावट हुई, जो सबसे ज्यादा नुकसान वाला सेक्टर रहा। इसके अलावा अमेरिका पर निर्भर आईटी कंपनियों के शेयरों में भी 1.25% की गिरावट से बाजार पर दबाव बढ़ा।

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी

दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, चीन का शंघाई SSE कंपोज़िट और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स सभी में गिरावट दर्ज की गई।

हफ्ते के अंत में बाजार में गिरावट

बीते सप्ताह शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 270.07 अंक या 0.33% गिरकर बंद हुआ। शुक्रवार, यानी आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स 182.02 अंक टूटकर 81,451.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ। निफ्टी ने 24,833.60 के पिछले बंद स्तर से गिरकर 24,812.60 पर शुरुआत की और दिन के अंत में 288.65 अंकों की भारी गिरावट के साथ 1.15% लुढ़क कर 24,750.70 पर बंद हुआ।

Published on:
02 Jun 2025 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर