script521 अंकों की उछाल के साथ 3 हफ्तों के शीर्ष पर रहा शेयर बाजार | Share Market on peak of 3 weeks | Patrika News
कारोबार

521 अंकों की उछाल के साथ 3 हफ्तों के शीर्ष पर रहा शेयर बाजार

फेस्टिवल सीजन में जबर्दस्त लिवाली के चलते बाजार में भी रॉकेट स्पीड से उछाल देखने को मिला। मंगलवार को सेंसेक्स करीब 521 अंकों की उछाल के साथ तीन हफ्तों के शीर्ष स्तर पर रहा…

Oct 18, 2016 / 07:55 pm

प्रीतीश गुप्ता

Share Market

Share Market

नई दिल्ली. फेस्टिवल सीजन में जबर्दस्त लिवाली के चलते बाजार में भी रॉकेट स्पीड से उछाल देखने को मिला। मंगलवार को सेंसेक्स करीब 521 अंकों की उछाल के साथ तीन हफ्तों के शीर्ष स्तर पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 520.91 अंक यानी 1.89 फीसदी मजबूत होकर 28 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28,050.88 अंक पर पहुंच गया। यह 28 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। एनएसई का निफ्टी भी 157.50 अंक यानी 1.85 फीसदी उछलकर 8,677.90 अंक पर रहा। 


चारों ओर रही ‘हरियाली’

सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। अडानी पोर्ट्स छह फीसदी से अधिक फायदे में रही। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर चार फीसदी से अधिक तथा एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयर तीन फीसदी से अधिक बढ़त में रहे। बीएसई के सभी 20 समूह बढ़त में बंद हुए। फायनेंस, बैंकेक्स और पूंजीगत वस्तुओं में दो फीसदी से अधिक तेजी रही। बेसिक मटीरियल्स, सीडीजीएंडएस, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, धातु, रियल्टी और टेक समूहों में एक फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी रही। 


वैश्विक बाजारों में भी मजबूती

विदेशी बाजारों में भी आज धूम रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.38 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.38 फीसदी की तेजी में रहे। यूरोपीय बाजारों में सभी हरे निशान में खुले। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.04 प्रतिशत की बढ़त में रहा। बीएसई में कुल 3,037 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,901 के शेयर बढ़त में तथा 930 के शेयर गिरावट में रहे जबकि 206 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Home / Business / 521 अंकों की उछाल के साथ 3 हफ्तों के शीर्ष पर रहा शेयर बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो