
Share Market Today: शेयर बाजार में आज मंगलवार को दिसंबर के दूसरे हफ्ते की शुरुआत मिली-जुली रही है। Sensex और Nifty ने हल्की बढ़त के साथ दिन का आरंभ किया, लेकिन बाद में बाजार लाल निशान में फिसल गया। निवेशकों की नजर विदेशी संकेतों और कमोडिटी बाजार (Share Market Today) पर रही, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखा गया।
सुबह के सत्र में सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ खुला लेकिन जल्द ही इसमें कमजोरी आ गई। निफ्टी भी 19,600 के स्तर के आसपास कारोबार करता नजर आया। बाजार में प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी ने थोड़ा सहारा दिया, लेकिन अन्य सेक्टर्स में सुस्ती हावी रही।
एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की बिकवाली का दबाव आज भी घरेलू बाजार (Share Market Today) पर बना रहा। सोमवार को एफआईआई ने स्टॉक फ्यूचर्स में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। इसके साथ ही कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में 950 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी हुई। दूसरी ओर, घरेलू निवेशकों ने 1,650 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अमेरिकी बाजारों (Share Market Today) में कमजोरी ने घरेलू बाजारों (Share Market Today) पर नकारात्मक प्रभाव डाला। नैस्डैक अपने लाइफ-हाई से फिसलकर 125 अंक नीचे बंद हुआ, जबकि डाओ जोंस में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। डाओ करीब 240 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, एशियाई बाजारों (Share Markets Today) में मिले-जुले संकेत दिखे। निक्केई 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि GIFT निफ्टी में 50 अंकों की तेजी दर्ज की गई।
कमोडिटी बाजार (Share Market Today) में सोने और चांदी में जोरदार तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 20 डॉलर बढ़कर 2,680 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया। वहीं, घरेलू बाजार में सोने की कीमत 800 रुपये बढ़कर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी ने भी 3% की बढ़त के साथ 95,100 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर लिया। कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 72 डॉलर प्रति बैरल पर बना रहा। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बिटकॉइन में 3% की गिरावट आई, जबकि डॉजकॉइन और ईथर में 5-10% तक की गिरावट दर्ज हुई।
वोडाफोन आइडिया फंड जुटाएगी: वोडाफोन आइडिया 1,980 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ओमेगा टेलीकॉम और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स को 11.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर प्रेफरेंशियल शेयर जारी करेगी।
सिंजीन में ब्लॉक डील की संभावना: सिंजीन इंटरनेशनल में आज 640 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने की उम्मीद है। वहीं, बायोकॉन 825 रुपये के फ्लोर प्राइस पर 2% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।
टाटा मोटर्स की कारें होंगी महंगी: टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2024 से उसकी पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी होगी।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।
Updated on:
10 Dec 2024 09:52 am
Published on:
10 Dec 2024 09:50 am

बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
