scriptसाप्ताहिक समीक्षा: चुनावी परिणामों से गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने तोड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड | share market weekly prediction : sensex and nifty reach highest record | Patrika News
बाजार

साप्ताहिक समीक्षा: चुनावी परिणामों से गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने तोड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव के बाद स्थिर सरकार बनने के संकेतों की धुन पर इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार झूम उठा
प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर ऐतिहासिक बुलंदी पर जा पहुंचा
निफ्टी ( Nifty ) भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर पर पहुंच गई

May 25, 2019 / 05:05 pm

Shivani Sharma

Share Market

Share Market Closing: 275 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, आर्इटी सेक्टर्स में बिकवाली

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद स्थिर सरकार बनने के संकेतों की धुन पर इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार झूम उठा। शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छूकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का स्वागत किया। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर ऐतिहासिक बुलंदी पर जा पहुंचा। निफ्टी ( nifty ) भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर पर पहुंच गई।


रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार

कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,503.95 अंक यानी 3.96 फीसदी की बढ़त के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 436.95 अंकों यानी 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।


ये भी पढ़ें: सत्ता में आने पर अमरीका ने भी की मोदी की तारीफ,कहा- 5 साल में 25 साल के विकास का खाका बनाएंगे


जानें मिडकैप और स्माल कैप का हाल

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 636.88 अंकों यानी 4.45 फीसदी की तेजी के साथ 14,945.24 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉल-कैप सूचकांक भी 812.42 अंकों यानी 5.85 फीसदी की बढ़त के साथ 14,699.56 पर बंद हुआ। सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई क्योंकि रविवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों व एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राजग को अजेय बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी।


सेंसेक्स निफ्टी में रहा मिलाजुला कारोबार

सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र से 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की तेजी के साथ 39,352.67 पर रहा, जबकि निफ्टी 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ। हालांकि, अगले सत्र में मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स 382.87 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 38,969.80 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 119.15 अंकों यानी 1.01 फीसदी फिसलकर 11,709.10 पर रहा।


बाजार पर दिखा चुनाव परिणाम का असर

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स 140.41 अंकों यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 39,110.21 पर बंद हुआ और निफ्टी भी महज 28.80 अंकों यानी 0.25 फीसदी बढ़त के साथ 11,737.90 पर रहा। चुनाव परिणाम आने पर गुरुवार को फिर घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा, लेकिन विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेता से मुनाफावसूली बढ़ने से सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 298.82 अंक यानी 0.76 फीसदी फिसलकर 38,811.39 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड 40,124.96 तक उछला।


ये भी देखें: खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम


निफ्टी में भी रही तेजी

निफ्टी भी 80.85 अंकों यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 11,657.05 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सूचकांक 12,041.15 के ऐतिहासिक स्तर तक उछला। चुनाव परिणाम के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी रही। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 623.33 अंकों यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 187.05 अंकों यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / साप्ताहिक समीक्षा: चुनावी परिणामों से गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने तोड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो