31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नैपडील केवल 4 घंटे में डिलीवर करेगी सभी प्रोडक्ट्स

स्नैपडील के वाइस प्रेसिडेंट आशीष चित्रवंशी ने मीडिया को बताया कैसे होगा ये संभव।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Apr 11, 2016

snapdeal

sanpdeal



इंटरनेट मार्केट प्लेस स्नैपडील ने यह तय किया है कि वह अब किसी भी प्रोडक्ट की डिलीवरी केवल 4 घंटे में कर देगी।

गौरतलब रहे कि अभी तक केवल फोन ही चार घंटे में डिलीवर करती थी जबकि दूसरे प्रोडक्ट डिलीवरी में उसे ज्यादा समय लगता था।

स्नैपडील के वाइस प्रेसिडेंट आशीष चित्रवंशी ने बताया कि पहले की तुलना में कंपनी ने डिलीवरी टाइम में 70 प्रतिशत तक का सुधार किया है।

उन्होंने दावा किया कि स्नैपडील को मिलने वाले आॅर्डर्स में से करीब 99 प्रतिशत सेम डे डिस्पेच कर दिए जाते हैं।

कंपनी अब करीब 70 परसेंट आॅर्डर अपने वेयरहाउस में ही पूरे करती है जबकि 2015 में यह आंकड़ महज 7 प्रतिशत ही था।

इस अप्रत्याशित तेजी का कारण बताते हुए उन्होंने साझा किया कि पहले जहां कंपनी की सप्लार्इ चेन में एक हजार लोग ही थे वहीं अब पांच गुना ज्यादा हैं।


ये भी पढ़ें

image
Story Loader