scriptTEXTILE NEWS-मध्यप्रदेश से आई पहली राहत की खबर……. | TEXTILE NEWS- GOOD NEWS FROM MADHYA PRADESH | Patrika News
सूरत

TEXTILE NEWS-मध्यप्रदेश से आई पहली राहत की खबर…….

जबलपुर मंडी में त्यौहारों की खरीद से व्यापार में लौटी रौनक

सूरतOct 13, 2019 / 08:56 pm

Pradeep Mishra

TEXTILE NEWS-मध्यप्रदेश से आई पहली राहत की खबर.......

TEXTILE NEWS-मध्यप्रदेश से आई पहली राहत की खबर…….

सूरत
अब तक मंदी-मंदी की शोर के बीच कहीं-कहीं से राहत की खबर आने लगी है। मध्यभारत की बड़ी कपड़ा मंडियों में से एक जबलपुर मंडी में इन दिनों दिवाली, करवाचौथ और लग्नसरा की खरीद के कारण बाजार में रौनक लौटी है। व्यापारी इन दिनों पिछली मंदी की बातों को भूलकर व्यापार में जी-जान से जुट गए हैं।
साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स दोनों ही सेगमेन्ट में प्रिन्ट और वर्क वाले दोनों ही प्रकार के कपड़ों की मांग हैं। जबलपुर मंडी के जे.के टैक्सटाइल के संचालक जतीन समैया ने इन दिनों के व्यापार के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन दिनों व्यापार अच्छा है। ऐसे तो सभी कपड़ों की मांग है, लेकिन ब्रान्डेड और क्रिएशन वाले कपड़ों के लिए विशेष डिमांड हैं। ग्राहक नई वेरायटी और अच्छे कपड़ों के लिए पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं। बदलते समय के साथ लोगों की मांग भी बदल रही है। रिटेल और होलसेल दोनो सेगमेन्ट में व्यापार है। इन दिनों बाजार में दिवाली, करवाचौथ और लग्नसरा की खरीद हो रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बम ब्लास्ट करने वाला संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एटीएस कर रही है पूछताछ

कुछ दिनों पहले बाजार में आर्थिक संकट के कारण पूरा बाजार परेशान था, लेकिन जैसे जैसे खरीद का माहौल बन रहा है वैसे-वैसे यह समस्या भी कम हो रही है। अच्छा व्यापार होने के कारण फिलहाल व्यापारियों को थोड़ी राहत हुई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी त्यौहार होने से व्यापार अच्छा रहेगा।
रिटेल और होलसेल दोनो सेगमेन्ट में व्यापार है। इन दिनों बाजार में दिवाली, करवाचौथ और लग्नसरा की खरीद हो रही है।

पश्चिम बंगाल: 24 परगना में बम धमाका, दो की मौत

कुछ दिनों पहले बाजार में आर्थिक संकट के कारण पूरा बाजार परेशान था, लेकिन जैसे जैसे खरीद का माहौल बन रहा है वैसे-वैसे यह समस्या भी कम हो रही है। अच्छा व्यापार होने के कारण फिलहाल व्यापारियों को थोड़ी राहत हुई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी त्यौहार होने से व्यापार अच्छा रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो