26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी इमारतें, जिन्हें देखकर आप रह जाएंगे दंग

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन और शानदार इमारत मौजूद हैं। इन इमारतों को दुनियाभर में हर कोई देखना चाहता है, इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

2 min read
Google source verification
economy

मरीना बे सैंड्स - मरीना बे सैंड्स सिंगापुर में स्थित है। इस इमारत को बनाने में 5.5 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 35.75 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

economy

एपल कैंपस - दुनिया की जानी-मानी कंपनी एपल का ये ऑफिस कैलिफॉर्निया में स्थित है। इस इमारत को बनाने में 5 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 32.50 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

economy

द कॉस्मोपॉलिटन - अमेरिका के लास वेगास शहर में स्थित ये इमारत काफी शानदार है। इस इमारत को बनाने में 3.9 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 25.35 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

economy

एमिरेट्स पैलेस होटल - यूएई के अबुधाबी शहर में स्थित ये इमारत एक शानदार होटल की है। इस इमारत को बनाने में 3 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 19.50 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

economy

अब्राज अल बेयत - सऊदी अरब के मक्का शहर में स्थित ये दुनिया की सबसे महंगी इमारत बेहद खूबसूरत भी है। दुनिया की इस सबसे महंगी इमारत को बनाने में 15 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 97.51 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक खर्च हुए हैं।