scriptTomato crossed Rs 100, prices tripled in a week, prices will increase | Tomato Price: टमाटर 100 रुपए पार, एक सप्ताह में तीन गुनी हुई कीमतें, अभी तो और बढ़ेंगे दाम | Patrika News

Tomato Price: टमाटर 100 रुपए पार, एक सप्ताह में तीन गुनी हुई कीमतें, अभी तो और बढ़ेंगे दाम

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2023 03:21:38 pm

टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है। एक सप्ताह पहले 20 से 30 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर अब 100 रुपए के पार पहुंच गया है।

Tomato Price: टमाटर 100 रुपए पार, एक सप्ताह में तीन गुनी हुई कीमतें, अभी तो और बढ़ेंगे दाम
Tomato Price: टमाटर 100 रुपए पार, एक सप्ताह में तीन गुनी हुई कीमतें, अभी तो और बढ़ेंगे दाम

टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है। एक सप्ताह पहले 20 से 30 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर अब 100 रुपए के पार पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते में काफी तेजी आई है। शहर के अधिकांश इलाकों में खुदरा बाजार में इसकी कीमत 90 से 110 रुपए पहुंच गई है, जबकि थोक बाजार में यह 75 से 80 रुपए किलो मिल रहा है। एक हफ्ते पहले थोक बाजार में इसकी कीमत 35 से 40 रुपए थी। इस तरह एक हफ्ते में टमाटर की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। उत्पादन में अचानक आई कमी के कारण टमाटर की कीमत में तेजी आई है। बेमौसम बारिश और किसानों की उदासी से टमाटर की कीमत बढ़ी है। मई में टमाटर की कीमत दस रुपए किलो रह गई थी। इस कारण किसानों ने टमाटर उगाने से परहेज किया है। लागत नहीं मिलने का कारण कई किसानों ने अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर तक चला दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.